Vinesh Phogat News: हरियाणा की सड़कों पर उतरे AAP का आरोप- इस वजह से हारीं विनेश, कह दी बड़ी बात
Haryana Vinesh Phogat: विनेश फोगाट के डिसक्वालिफाई होने पर लगातार घमासान मचा हुआ है. AAP ने इसे साजिश करार दिया है. आम आदमी पार्टी ने भिवानी समेत कई जिलों में विरोध प्रदर्शन कर न्याय की मांग की है. पार्टी का आरोप है कि भाजपा सिर्फ `बेटी बचाओ` का नारा देती है, लेकिन असल में बेटियों को पीछे धकेल रही है.
Vinesh Phogat News: विनेश फोगाट के डिसक्वालिफाई होने पर विपक्ष लगातार भाजपा सरकार पर हमलावर नजर आ रहा है. इसे कोई षड्यंत्र करार दे रहा है, तो कोई कुछ और. अब इस मामले में आम आदमी पार्टी सड़कों पर उतरकर विनेश के लिए न्याय की मांग कर रही है. आम आदमी पार्टी ने भिवानी सहित कई जिलों में विरोध प्रदर्शनकर विनेश फोगाट के लिए न्याय की मांग की. उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार को विनेश को गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों जितना सम्मान और इनाम देना चाहिए.
"देश के लिए लड़ीं, लेकिन राजनीति से हार गईं"
आप नेताओं ने कहा कि विनेश देश के लिए लड़ीं, लेकिन राजनीति से हार गईं. उनका दावा है कि विनेश को साजिश के तहत हराया गया, और सरकार से उन्हें गोल्ड मेडल के समान इनाम और सुविधाओं को देने की मांग की है. भिवानी में सड़कों पर उतरे आप नेताओं ने कहा कि विनेश खेल में जीत गईं, लेकिन राजनीति से हार गईं.
ये भी पढ़ें: Haryana: मनु भाकर और सरबजोत को CM सैनी ने किया सम्मानित, 17 अगस्त को सम्मान समारोह
'बेटी बचाव' का नारा
उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा केवल "बेटी बचाओ" का नारा देती है, लेकिन असल में वह बेटियों को पीछे धकेलने का काम कर रही है. आप नेताओं ने कहा कि अगर केन्या अपनी खिलाड़ी को न्याय दिला सकता है, तो 140 करोड़ की आबादी वाला भारत क्यों नहीं? उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को विनेश को न्याय दिलाना चाहिए या इस्तीफा देना चाहिए.
सरकार और विपक्ष आमने-सामने
विनेश फोगाट के डिसक्वालिफाई होने पर उनके साथ हर किसी की सहानुभूति है. वहीं, विनेश को लेकर सरकार और विपक्ष आमने-सामने हैं. सरकार उन्हें पूरा सम्मान देने की बात कर रही है, जबकि विपक्ष षड्यंत्र का आरोप लगा रहा है. आम आदमी पार्टी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विनेश को न्याय दिलाना चाहिए या इस्तीफा दे देना चाहिए. ऐसे में देखना होगा कि इस पूरे मामले पर शुरू हुई सियासत क्या रंग लाती है.
INPUT- Naveen Sharma