अब देश में ही बनेंगे बुलेट ट्रेन

Zee News Desk
Apr 17, 2024

Vande Bharat Express

वंदे भारत एक्सप्रेस तो देश में दौड़ ही रही है.

India Route

अब भारत स्वदेशी बुलेट ट्रेन को भी देश में दौड़ाने की तैयारी कर रहा है.

Train

ऐसा कहा जा रहा है कि यह ट्रेन भारत की सबसे तेज दौड़ने वाली ट्रेन होगी.

Design

इस समय इसकी डिजाइन पर काम चल रहा है.

World Level

बता दें कि विश्व स्तर पर 250 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से दौड़ने वाली रफ्तार ट्रेनों को हाईस्पीड ट्रेन मान जाता है.

Bullet Train

बुलेट ट्रेन को भारत जापान की तकनीक की मदद से तैयार कर रहा है.

Ahmedabad to Mumbai

ये ट्रेन अहमदाबाद से मुंबई के बीच दौड़ेगी.

Speed

वहीं ये 320 की रफ्तार भी पकड़ सकती है.

Shinkansen

ऐसा भी कहा जा रहा है कि भारत इस रूट पर शिनकानसेन E5 सीरीज की ट्रेन दौड़ाने पर सोच रहा है.

Bullet Train Route

देश में बनी बुलेट ट्रेन उत्तर, दक्षिण और पूर्वी कॉरिडोर में संचालित होगी.

VIEW ALL

Read Next Story