CSK को बड़ा झटका, ये घातक गेंदबाज 1 मई के बाद लौटेगा अपने देश

Zee News Desk
Apr 17, 2024

चेन्नई सुपर किंग्स टीम का आईपीएल 2024 में प्रदर्शन अभी तक शानदार रहा है, लेकिन चेन्नई की टीम से ये गेंदबाज जल्द ही अपने देश लौटने वाला है.

बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का हिस्सा है और वह लगातार खेल भी रहे हैं.

लेकिन मुस्तफिजुर चेन्नई की टीम के लिए सिर्फ 1 मई तक ही उपलब्ध रहेंगे, जो कि चेन्नई की टीम के लिए एक बड़ा झटका है.

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने इस तेज गेंदबाज की एनओसी एक दिन के लिए बढ़ा दी है. जिसका सीधा-सीधा मतलब यह है कि वह 1 मई को होने वाले मुकाबले में पंजाब के खिलाफ खेलते हुए नजर आएंगे.

मुस्तफिजुर रहमान अब सीधा 19 और 23 अप्रैल लखनऊ सुपरजायंट्स, 28 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद और 1 मई पंजाब के खिलाफ मैच के लिए ही उपलब्ध होंगे.

इसके बाद मुस्तफिजुर घरेलू टी 20 सीरीज जो कि 3 से 12 मई तक खेली जाएगी वह उस सीरीज में बांग्लादेश टीम के लिए उपलब्ध रहेंगे, जिसके बाद वह 21 मई को टेक्सास में यूएसए के खिलाफ टी20 सीरीज खेलेंगे.

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने डिप्टी ने कहा कि हमने मुस्ताफिजुर को आईपीएल खेलने के लिए 30 अप्रैल तक के लिए छुट्टी दी थी. क्योंकि चेन्नई का मैच 1 मई को है. इसलिए हमने चेन्नई और बीसीसीआई से अनुरोध मिलने पर उनकी छुट्टी एक दिन बढ़ा दी है.

वहीं इस साल मुस्तफिजुर रहमान के प्रदर्शन की बात करें तो इस साल उनका प्रदर्शन कमाल का रहा है.

मुस्तफिजुर 17 अप्रैल अभी तक 5 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 10 विकेट चटकाए हैं. उनकी गेंदबाजी चेन्नई की टीम के लिए काफी शानदार रही है.

VIEW ALL

Read Next Story