Holidays News: ऑफिस की बोरिंग लाइफ से हो गए हैं परेशान तो इस Long Week End पर बनाएं घूमने का प्लान

Nikita Chauhan
Apr 13, 2024

Holidays News

अगर आप पिछले कई दिनों से लगातार काम करते-करते परेशान हो गए है और लंबी छुट्टियों का इंतजार कर रहे हैं तो यह खुशखबरी नौकरी-पेशा वाले लोगों के लिए है.

Long Week End

आपको छुट्टियों के लिए एक लॉन्ग वीकेंड एंड (Long Week End) मिलने वाला है.

आने वाला पूरा हफ्ता छुट्टियों से भरा हुआ है. इस दौरान आप कहीं घूमने जाने का भी प्लान बना सकते हैं.

11 अप्रैल से लेकर 17 अप्रैल तक यह लॉन्ग वीकेंड पड़ रहा है. इस पूरे हफ्ते में 5 छुट्टियां पढ़ रही है.

Eid

11 अप्रैल को देशभर में ईद का त्योहार मनाया गया. इस दिन नेशनल होलीडे होता है.

second saturday

13-14 अप्रैल को सेकंड सेटर्डे और रविवार है. इस दिन भी ऑफिस में छुट्टी रहती है.

Ambedkar Jayanti

रविवार को अंबेडकर जयंती भी है.

Himachal Diwas

15 अप्रैल को हिमाचल दिवस मनाया जाता है और ऐसे में यहां पर इस दिन सरकारी दफ्तर बंद रहते हैं.

Eid al-Adha

17 अप्रैल को ईद उल जुहा की फिर से सरकारी छुट्टी है.

ऐसे में अगर आप कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आपके पास पूरा सप्ताह है छुट्टियों को इंजॉय करने का.

घूमने का बना सकते हैं प्लान

देशभर में गर्मियों का दौर शुरू हो चुका है. दिल्ली, पंजाब, हरियाणा में गर्मी से लोग काफी परेशान है.

ऐसे आप इस Long Week End पर घूमने का प्लान बना सकते हैं.

अगर आप नौकरी करते हैं तो इस वीकेंड पर हिमाचल, उत्तराखंड या फिर किसी पहाड़ी इलाके में घूमने का प्लान बना सकते हैं.

इसी के साथ किन्नौर और लाहौल स्पीति में आप इन दिनों बर्फ का लुत्फ उठा सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story