रात में किस समय का देखा गया सपना होता है सच

Sep 13, 2023

Swapna Shastra

रोजाना सपने में हम कई चीजों को देखते हैं. इसमें से कई सपने अच्छे तो कई बेहद डरावने वाले होते हैं.

Dreams Meaning

हम हमेशा ये सोचते हैं कि क्या सपने में देखी गई चीजें सच भी होती हैं, ऐसे में आज हम जानेंगे रात में कब का देखा गया सपना होता है सच.

Dreams in Night

जानकारों के अनुसार सोने के तुरंत बाद आने वाला सपना सच नहीं माना जाता.

Dreams Meaning Tips

अगर आपने सोते वक्त बीच रात में कोई सपना देखा है और वो याद नहीं है, तो वह सच हो सकता है.

Brahamuhurat Dreams

अगर आपने ब्रह्मामुहुर्त में कोई सपना देखा है और उसे किसी को नहीं बताया है तो वो सच हो सकता है.

Dreams Comes True

लेकिन ये तुरंत नहीं होता बल्कि कई बार इसमें कई महीनों का समय तक लग जाता है.

Brahamuhurat Time

आपको ये भी जान लेना चाहिए कि ब्रह्मामुहुर्त सुबह 4 बजे से लेकर 5 बजकर 30 मिनट तक रहता है.

Death in Dreams

साथ ही अगर आपने सपने में मृत्यु देखा है तो घबराइए मत. ये शुभ संदेश होता है. इस सपने का मतलब कुछ अच्छा होने वाला है.

Shivling In Dreams

साथ ही अगर आपने ब्राह्मामुहुर्त के दौरान सपने में शिवलिंग को देखा है तो समझ जाइए कि जल्द ही आपको सफलता मिलने वाली है.

VIEW ALL

Read Next Story