काटने से पहले जान लें एक एक पेड़ हर साल हमें क्या-क्या देता है गिफ्ट

Vipul Chaturvedi
Oct 16, 2023

World Environment Day

हर साल 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है. इस दिन बड़ी संख्या में लोग पौधरोपण करते हैं.

Tree Cutting

लेकिन क्या अपने आसपास के वातावरण को शुद्ध करने के लिए एक दिन ही काफी है. जवाब है नहीं, क्योंकि पेड़ काटने का सिलसिला तो चल ही रहा है.

Natural Calamity

वनों के खत्म होने की वजह से पिछले कुछ वर्षों से प्राकृतिक आपदाएं तेजी से बढ़ी है.

Absorb CO2

एक सामान्य पेड़ सालभर में करीब 20 टन कार्बन डाईऑक्साइड को सोखता है.

Air Purifier

एक पेड़ हर साल करीब एक लाख वर्गमीटर दूषित हवा फिल्टर करता है.

Oxigen

एक पेड़ प्रतिवर्ष 20 किलो धूल सोखता है और हर साल करीब 700 किलोग्राम ऑक्सीजन का उत्सर्जन करता है, जो मानवजाति के लिए नायाब तोहफा है.

Noise Reduction

घर के पास लगा एक पेड़ अकॉस्टिक वॉल की तरह काम करता है. इसका मतलब पेड़ आसपास के शोर को सोख लेता है.

Temperature

गर्मी के दिनों में एक बड़े पेड़ के नीचे औसतन 4 डिग्री तक तापमान कम रहता है.

Absorb Poisonous Metals

एक पेड़ सालभर में 80 किलोग्राम पारा, लीथियम, लेड जैसी जहरीली धातुओं के मिश्रण को सोखने की क्षमता रखता है.

Think Once

इसलिए पेड़ काटने के पहले सौ बार सोचें, क्योंकि ऐसा कर आप अपनी और आने वाली पीढ़ी की सांसें कम कर रहे हैं.

VIEW ALL

Read Next Story