Plants: घर में लगा लें ये पौधे, चमक जाएगी आपकी किस्मत

Zee News Desk
Oct 16, 2023

गार्डनिंग करना कई लोगों की हॉबी होती है पर क्या आपको पता है आपके अपने घरों में जो पेड़ लगते हैं वो आपकी किस्मत बदल सकते हैं.

वास्तु शास्त्र के अनुसार हर घर के लिए अलग-अलग पौधे गुडलक लेकर आते हैं.

Asian pigeonwings

अपराजिता की बेल लगाने से घर धन धान्य से भरता है और आर्थिक स्थिति अच्छी होती है.

Pomegranate

अनार का पेड़ लगाने से घर पर सुख समृद्धि आती है.

Tulsi

तुलसी का पौधा लगाने से घर पर नेगेटिव एनर्जी नहीं टिकती है.

Amla

आंवले का पेड़ लगाने से घर वालों का स्वस्थ अच्छा रहता है.

Shami

शमी का पेड़ दक्षिण दिशा में लगाना चाहिए इससे शनि के अशुभ प्रभाव से मुक्ति मिलती है और भगवान शिव का आशीर्वाद बना रहता है.

Spider

इस प्लांट को घर पर लगाने से हवा स्वच्छ रहती है और कई तरह की स्वास सम्बन्धी बीमारियों से बच सकते हैं.

Money

जैसा की इस प्लांट का नाम है यह धन सम्बंधित समस्यों को ख़त्म करता है. जैसे जैसे पौधा बढ़ता है वैसे-वैसे धन और सम्मान बढ़ता है.

Note

इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य जानकारी पर आधारित है Zee Media इसकी पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story