WhatsApp: 24 अक्टूबर के बाद इन फोन पर नहीं चलेगा वॉट्सऐप, लिस्ट में आपका फोन तो नहीं

Zee News Desk
Oct 16, 2023

Whatsapp

वॉट्सऐप अपने यूजर के एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाने के लिए एक से बढ़कर एक अपडेट देता रहता है. ऐप को लगातार लेटेस्ट अपग्रेड भी मिलते रहते हैं.

Ending Support

वॉट्सऐप जल्द ही पुराने एंड्रॉयड वर्जन पर काम करना बंद कर देगा. मौजूदा समय में वॉट्सऐप उन एंड्रॉयड फोन पर काम कर रहा है जिनका वर्जन 4.1 या उससे नया है.

24 अक्टूबर से वॉट्सऐप सिर्फ एंड्रॉयड 5.0 या नए वर्जन वाले फोन पर ही काम करेगा.

iPhone

आईफोन यूजर्स का डिवाइस iOS 12 या उससे ऊपर के वर्जन पर काम करने वाला होना चाहिए.

Old phones

लिस्ट में ज्यादातर फोन पुराने मॉडल के हैं. अगर आपके पास भी पुराना फोन है तो जल्द ही बदल लें.

Reason

नए सिक्योरिटी अपडेट के बिना आपका फोन साइबर खतरों के प्रति संवेदनशील हो जाता है.

Names

OS वर्जन 4.1 और पुराने पर चलने वाले कुछ पॉपुलर स्मार्टफोन जैसे Motorola Xoom, Samsung Galaxy Tab 10.1, Asus Eee Pad Transformer, Acer Iconia Tab A5003, Samsung Galaxy S, आदि हैं.

Check

आप अपने डिवाइस पर सेटिंग मेनू में जाकर अपने फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम चेक कर सकते हैं.

Steps

सेटिंग्स पर जाकर फिर About Phone पर टैप करें. इसके बाद आप सॉफ्टवेयर डिटेल पर जाएं. कैटेगरी के नीचे आपका Android वर्जन लिस्ट किया गया होगा.

VIEW ALL

Read Next Story