ओल्ड गुरुग्राम में 28.5 किलोमीटर तक लंबी मेट्रो का संचालन किया जाएगा.
27 Stations
इसको लेकर 27 स्टेशन बनाने की योजना चल रही है. इसके ऊपर तकरीबन 5, 452 करोड़ रुपये का खर्चा आएगा. वहीं इसकी डीपीआर को मंजूर किया जा चुका है.
World Bank
मेट्रो संचाचन के लिए वर्ल्ड बैंक से 1075 करोड़ रुपये की वित्तीय मदद मांगी जा चुकी है.
Gurugram Metro Rail Limited
सेक्टर 22 और सेक्टर 47 मेट्रो स्टेशन पहली प्राथमिकता जीएमआरएल ( गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड) ने मेट्रों के निर्माण के लिए जमीन चयन की प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा.
Millennium City Center
वहीं मिलेनियम सिंटी सेंटर मेट्रो स्टेशन से साइबर सिटी मेट्रो स्टेशन तक सेक्टर 47 में चौथा मेट्रो स्टेशन है. वहीं 23वां स्टेशन सेक्टर 22 है.
District Shopping Center
जानकारी के मुताबिक सेक्टर 47 का मेट्रो स्टेशन डिस्ट्रिक्ट शॉपिंग सेंटर के पास बनाया जाएगा. टे शॉपिंग सेंटर अभी तैयार हो रहा है.
Selection of Land
वही इस शॉपिंग सेंटर पर फुटफॉल बेहद अधिक होने का अनुमान है, इसी को ध्यान में रखते हुए जमीन का चयन किया जाएगा.
IT Park
इसके अलावा भी ओल्ड दिल्ली के रोड पर सेक्टर 22 मेट्रो स्टेशन बनाया जाएगा. वहीं इसके पास कई आईटी पार्क हैं.
इन पार्कों की वजह से यहां अधिक फुटफॉल आएंगे. इसे ध्यान में रखते हुए मेट्रो जमीन का चयन किया जाएगा.