जानें क्या सच में बालों में प्याज का रस लगाने से उगते हैं नए बाल

Deepak Yadav
Aug 19, 2024

Hairfall

आज के समय में लोगों में बाल झड़ने की समस्या काफी आम हो गई है.

Onion juice

कई लोगों का ऐसा कहना हैं कि बालों के लिए प्याज का रस काफी फायदेमंद होता है.

Research

हालांकि किसी बड़े स्तर पर लेकर इस चीज पर कोई रिसर्च नहीं की गई है.

जर्नल ऑफ डर्मेटोलॉजी में छपे एक छोटे से रिसर्च में कहा गया है कि स्कैल्प पर बालों का रस लगाने से लोगों के बाल झड़ने बंद हो सकते है.

Hair Growth

वहीं इस रिसर्च में यहां भी पाया है कि अगर दिन में दो बार प्याज का रस लगाया जाए तो 2 हफ्तों के बाद बालों की ग्रोथ में भी असर देखने को मिल सकता है.

Hair

तकरीबन इसमें 74 प्रतिशत प्रतिभागियों में 4 हफ्ते के बाद बाल उग आए थे. वहीं तकरीबन 6 हफ्तों में तकरीबन 87 प्रतिशत लोगों के बाल उग आए थे.

Nutrients

वहीं प्याज का रस बालों में जड़ तक जरूरी पोषक तत्व पहुंचाता है.

Stop hair Breakage

ऐसा करने से बाल टूटने बंद होते है और उनकी ग्रोथ पर भी असर देखने को मिलता है.

Disclaimer

इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य जानकारियों पर आधारित है और इस लेख को केवल सुझाव को लें. जी मीडिया इसकी पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story