जानें दिल्ली मेट्रो की पहली और अखिरी ट्रेन की टाइमिंग का कैसे करें पता

Zee News Desk
Apr 02, 2024

अगर आप अधिकतर समय मेट्रो से ट्रेवल करते हो तो आपको मेट्रो की टाइमिंग का पत्ता होना चाहिए.

दिल्ली मेट्रो की अलग-अलग लाइन के हिसाब से मेट्रो का समय निर्धारित किया गया है.

इसलिए आपको सबसे पहले यह देखना है कि आपको कौन सी लाइन में ट्रेवल करना है.

इसके बाद आपको DMRC की ऑफिशियल वेबसाइट DELHIMETRORAIL.Com पर जाना है.

इसके बाद आपको दिल्ली वेबसाइट को स्क्रोल करना है और स्क्रोल करके नीचे आना है.

उसके बाद आपको नीचे FIRST/LAST TRAIN TIME ऑप्शन दिखाई देगा, जिस पर आपको क्लिक करना है.

जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे तो आपको मेट्रो की टाइमिंग आ जाएगी.

वहीं आप अपनी सुविधा अनुसार जिस मेट्रो में ट्रैवल उसका टाइम आसानी से देख सकते हैं.

आप वेबसाइट की जगह DMRC के ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story