इन पौधों को लगाने से नहीं आएगी धूल-मिट्टी, घर रहेगा साफ-सुथरा

Abhinav Tomer
Oct 17, 2023

Toxic particles

मौसम बदलने पर हवा में मौजूद विषैले कणों के दूर करने में पेड़-पौधे हमारा साथ देते हैं.

Absorbs dust and dirt

घर में प्लांट्स लगाने से घर तो सुंदर दिखता ही है. वहीं ये पौधे धूल-मिट्टी को भी अब्जॉर्ब करते हैं.

Rubber Plant

घर को साफ रखने के लिए गर में रबर का पौधा रख सकते हैं. इससे पौधे की पत्तियां थोड़ी नर्म और चिपचिपी होती हैं.

Collects dust and dirt

रबर का पौधा धूल और मिट्टी को अपनी पत्तियों पर जमा कर लेता है.

English ivy Plant

इंग्लिश आइवी प्लांट हवा में नमी को कम करता है, जिससे आपके घर पर मॉइस्चर नहीं लगेगा.

Air Purifiers

इस पौधे को लगाने से आपके घर में धूल-मिट्टी भी कम रहेगी. यह पौधा आपके लिए एक एयर प्यूरीफायर की तरह काम करेगा.

Spider Plant

स्पाइडर प्लांट आपके रूम के प्रदूषण को साफ रखता है.

Removes moisture

यह पौधा आपके आसपास के वातावरण से नमी को कम करता है. इससे आपके रूम का वातावरण साफ रहेगा

VIEW ALL

Read Next Story