World largest snake:अजगर कैसे अपने से 6 गुना बड़े जानवरों को निगल लेता है
Zee News Desk
Sep 30, 2023
Snake
दुनियाभर में सांपों की अलग-अलग प्रजाती पाई जाती है. उनमें से कुछ पेड़ पर रहते हैं तो कुछ पानी में.
Python
कई सांप ऐसे भी होते हैं जिनके काटने पर कोई नुकसान नहीं होता है और कुछ बहुत जहरीले होते हैं.
world biggest snake
इनमें से एक सांप ऐसा है जो एक बार अपने शिकार को पकड़ ले तो फिर कितना भी जोर लगा ले शिकार वो आजाद नहीं हो सकता है.
World longest snake
इसको हम अजगर के नाम जानते हैं. इसकी लंबाई करीब 15-20 फुट तक होती है और अपने से कई गुना बड़े जानवर को भी आसानी से निगल जाता है.
Burmese Python
लेकिन क्यो आपने कभी ये सोचा है कि ये अपने से कई गुना बड़े जानवरों को कैसे निगल जाता है. एक स्टडी में इसके बारे में बताया गया है.
Snake attack animal
एक स्टडी में बताया गया है कि बर्मी अजगर करीब 5 मीटर लंबा होता है और यह हिरण,महरमच्छ जैसे जानवरों का शिकार करता है.
Snake research
एक स्टडी में इसके शिकार करने के पैटर्न के बारे में पता लगाया गया है कि कैसे ये अपने से इतने बड़े जानवरों को मार कर निगल जाता है.
Python attack
अजगर का मुंह तो नॉर्मल होता है लेकिन इसके जबड़े की चमड़ी में एक खास तरह का लचीलापन होता है.
Python fight
इसी वजह से जब ये अपने शिकार को मारने के बाद निगलने की कोशिश करता है तो इसके जबड़े का निचला हिस्सा अपने आप फैलता चला जाता है और यह धीरे-धीरे अपने शिकार को अंदर खिंच लेता है.
Ajgar
इसके शिकंजे में फसने वाले जानवर जितना हिलते डुलते हैं ये उतना ही मजबूत होते जाता हैं.