Jayalalitha movie: इस एक्ट्रेस की पहली फिल्म में नहाने का सीन देख हिल गया था सेंसर बोर्ड, दे दिया था A सर्टिफिकेट

Sep 05, 2023

Brahmin families of Tamil Nadu

तमिलनाडु के ब्राह्मण परिवार में जन्मीं इस एक्ट्रेस जयललिता जब बहुत छोटी थीं, तभी उनके पिता का देहांत हो गया. उसके बाद उनकी जिम्मेदारी उनकी मां के सिर पर आ गई, जो खुद एक एक्ट्रेस थीं.

Film Area

अभिनय क्षेत्र की व्यस्तता की वजह से एक्ट्रेस की मां उन्हें ज्यादा समय नहीं दे पाती थीं. एक ऐसा भी दौर आया, जब वह खुद फिल्म क्षेत्र में काम करने उतर गईं.

Vennira Aadai

बला की खूबसूरत इस एक्ट्रेस की पहली तमिल फिल्म Vennira Aadai थी. फिल्म की शूटिंग के वक्त वह नाबालिग थीं.

Censor Board

Vennira Aadai के एक गाने 'अम्मा-अम्मा' में एक्ट्रेस के पहनावे पर सेंसर बोर्ड ने फिल्म को ए सर्टिफिकेट थमा दिया था. यानी ये फिल्म सिर्फ वयस्क ही देख सकते थे.

Bathing Under the Waterfall

दरअसल अम्मा-अम्मा सॉन्ग में एक्ट्रेस ने स्लीवलेस ब्लाउज और साड़ी पहन राखी थी और उसे वाटर फॉल के नीचे नहाते हुए दिखाया गया था.

Actress Minor

फिल्म की रिलीज के समय एक्ट्रेस नाबालिग थीं और अपनी ही फिल्म को सिनेमाहॉल में देखने के लिए एक्ट्रेस को बालिग होने का इंतजार करना पड़ा था.

Jayalalithaa

हम बात कर रहे हैं तमिल एक्ट्रेस जयललिता की, जिन्हें परिवार वाले बचपन में अम्मू कहकर बुलाते थे. उन्होंने करीब दो दशक तक तमिल, कन्नड़ और तेलुगु समेत कई भाषाओं की फिल्मों में काम किया.

Jayalalithaa Bollywood Movie

जयललिता ने एक मात्र बॉलीवुड फिल्म इज्जत में काम किया था. इस फिल्म में उनके साथ धर्मेंद्र मुख्य भूमिका में थे. 80 के दशक में जयललिता राजनीति में आ गईं.

MG Ramachandran

1987 में पार्टी नेता एमजी रामचंद्रन के निधन के बाद जयललिता AIADMK की सशक्त नेता के रूप में उभरीं. वह 2001 से लेकर 2016 तक छह बार तमिलनाडु की सीएम रहीं.

Popular Leader

1948 में जन्मीं जयललिता का देहांत 5 दिसंबर 2016 को हो गया. करीब साढ़े तीन दशक तक एक लोकप्रिय नेता के रूप में उन्होंने लोगों के दिलों पर राज किया.

VIEW ALL

Read Next Story