Olive oil: जैतून तेल के साथ करें इन चीजों का इस्तेमाल, चेहरा हो जाएगा बेदाग

Zee News Desk
Oct 18, 2023

Olive oil

जैतून का तेल बच्चों से लेकर बड़े तक के लिए बहुत फायदेमंद होता है.

Olive oil benefits

जैतून के तेल को ही हम ऑलिव ऑयल के नाम से भी जानते हैं.

jaitun oil

जैतून का तेल पोषक तत्वों से भरपूर होता है. इस वजह से ही इस तेल का इस्तेमाल हर वर्ग के लोग कर सकते हैं.

Olive oil and skin care

लेकिन क्या आपको पता है हेल्थ के साथ-साथ जैतून का तेल स्किन के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है.

Importance of olive oil

जैतून के तेल को कुछ खास चीजों के साथ इस्तेमाल करने से आपके चेहरे पर एक अलग सा ग्लो आ जाता है.

Honey and olive oil

शहद में जैतुन के तेल को मिलाकर लगाने से आपके फेस पर चमक आ जाता है, क्योंकि शहद में मॉइस्चराइजर के साथ एंटीऑक्सीडेंट्स गुण भी पाए जाते हैं.

Honey and olive oil benefits

ये आपके चेहरे को हेल्दी बनाने के साथ-साथ ग्लो को भी बढ़ाने में मदद करते हैं.

Lemon and olive oil

नींबू में विटामिन-सी और एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं, जो स्किन के लिए बहुत ही फायदेमंद होते हैं.

Lemon and olive oil benefits

नींबू और जैतून के तेल को मिलाकर लगाने से चेहरे का निखार तो बढ़ता ही है, साथ ही धूप से होने वाले स्किन डैमेजिंग और झुर्रियों से भी राहत मिलती है.

Tea tree oil

अपने चेहरे को चमकाने के लिए 1 चम्मच जैतून के तेल में कैस्टर ऑयल और टी-ट्री ऑयल मिलाकर लगाएं, इससे आपका चेहरा हेल्दी और चमकदार होने लगेगा.

VIEW ALL

Read Next Story