world's most expensive coffee: चिड़िया की बीट से तैयार होती है ये कॉफी, भारत में इसकी कीमत 81 हजार रुपये प्रती किलो

Zee News Desk
Sep 05, 2023

Coffee

दुनिया की आधी आबादी कॉफी पीती है. इनमें से ऐसे लोग भी है जो महंगी से महंगी कॉफी पीना पंसद करते हैं.

world's most expensive coffee

लेकिन क्या आपको पता है कि दुनिया की महंगी कॉफी कौन सी है और ये बनती कैसे है.

Jacu Bird Coffee

दुनिया की सबसे महंगी कॉफी का नाम जाकू बर्ड कॉफी है.

jacu bird beat

इस कॉफी को जाकू बर्ड के मल से बनाया जाता है.

Brazil

यह कॉफी ब्राजील में बनाई जाती है और वहीं से पूरी दुनिया में सप्लाई होती है.

Jacu Bird Coffee Price

भारत में इसकी कीमत इतनी है कि आप उससे नया iPhone खरीद सकते हैं.

Jacu Bird Coffee indian price

भारत में 1 किलो जाकू बर्ड कॉफी की कीमत लगभग 81000 है.

Jacu Bird Coffee

इस कॉफी को बनाने के लिए सबसे पहले सुबह फार्म पर काम करने वाले वर्कर जाकू चिड़िया के मल को ढूंढ़ते हैं और फिर उसमें से कॉफी बीन्स को अलग करते हैं.

Jacu Bird Coffee powder

इसके बाद इसकी अच्छे से सफाई होती है और इसको सुखाया जाता है. फिर इन्हे रोस्ट करके इसका पाउडर तैयार किया जाता है.

Not uses of machine

ये सारे काम को हाथ से किया जाता है, इसलिए ये कॉफी इतनी महंगी बिकती है.

VIEW ALL

Read Next Story