Haryana News: गुरुग्राम सीट से कौन हो उम्मीदवार, कांग्रेस प्रभारी ने ली रायशुमारी
कांग्रेस गुड़गांव लोकसभा के प्रभारी डॉक्टर एस एल शर्मा आज नूंह जिला कांग्रेस कार्यालय पर पहुंचे. जहां उन्होंने कांग्रेस के घर-घर कांग्रेस हर घर कांग्रेस अभियान को लांच किया और उन्होंने गुड़गांव से आगामी लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी के लिए लोगों की रायशुमारी ली.
Haryana News: गुड़गांव कांग्रेस के लोकसभा प्रभारी डॉक्टर एस एल शर्मा ने आज नूंह जिला कांग्रेस कार्यालय पर पहुंचकर कार्यकर्ताओं की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए लोगों से बातचीत करते हुए कहा कि पार्टी के नेताओं ने उन्हें गुड़गांव लोकसभा की जिम्मेदारी दी है और गुड़गांव लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी जीते इसके लिए उन्होंने लोगों की राय जानने के लिए भेजा है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो अन्य यात्रा चल रही है, जिस देश के कई राज्यों में भारी समर्थन और प्यार मिल रहा है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने मोहब्बत की दुकान जो खोली है. उसका पूरे देश में जनता का अपार समर्थन मिल रहा है. कांग्रेस का, घर-घर कांग्रेस हर घर कांग्रेस अभियान चल रहा है, जिसके चलते उन्होंने मेवात जिले में भी इसका शुभारंभ किया है.
मेवात जिले में लोगों का भारी समर्थन कांग्रेस को मिल रहा है. गुड़गांव लोकसभा से इस बार कांग्रेस पार्टी एक ऐसे उम्मीदवार को उतारना चाहती है, जो पूरी तरह मजबूत हो और भारी वोटो से चुनाव जीत सकें. उन्होंने कहा कि राव दान सिंह और आफताब अहमद ने लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए अपना आवेदन किया है. चुनाव लड़ने का सबको अधिकार है लेकिन, वह पार्टी निर्भर करती है कि किस उम्मीदवार को टिकट देकर मैदान में उतरेगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में कोई गुटबाजी नहीं है और कांग्रेस पूरी तरह चुनाव लड़ने के लिए तैयार है.
इस दौरान आफताब अहमद ने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस को जनता का पूरा समर्थन मिल रहा है. आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव में देश और प्रदेश के अंदर कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है. विधायक आफताब अहमद ने ईवीएम मशीन को लेकर कहा कि कांग्रेस पार्टी का एक स्टैंड है कि वोटर वैरिफाइड पेपर. ऑडिट ट्रेल. हर वोटर को मिलनी चाहिए ताकि. जो वोटर के मन में संदेह है उसे दूर किया जाए.
इस दौरान गुड़गांव लोकसभा से कांग्रेस के कोऑर्डिनेटर अमित पूनिया ने कहा कि आज देश में ईमानदारी से चुनाव नहीं हो रहे हैं. बेईमानी और डरा धमकाकर लोगों को चुनाव कराए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ मेयर चुनाव सबके सामने है किस तरह यह सरकार के अधिकारियों को उनका इस्तेमाल कर लोकतंत्र के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं.
Input: Anil Mohiania