नई दिल्लीः गाजियाबाद में चलती ट्रेन में एक महिला द्वारा बच्चे को जन्म देने और नवजात बच्चे को समुचित इलाज न मिलने से उसकी मौत हो जाने का दुखद मामला सामने आया है. गर्भवती महिला प्रयागराज से दिल्ली जा रही थी. नई दिल्ली पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति ट्रेन के जनरल डिब्बे में सफर कर रही थी. महिला मिर्जापुर से दिल्ली के लिए जा रही थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जहां से उसे अपने पति के पास हरियाणा जाना था. अचानक सफर के दौरान महिला को प्रसव पीड़ा होने लगी. महिला को दर्द से कराहते देख साथ में सफर कर रही एक महिला द्वारा ट्रेन के बाथरूम में महिला को प्रसव कराया गया. चलती ट्रेन में महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया. घटना की सूचना यात्रियों द्वारा रेलवे अधिकारी को दी गई.


ये भी पढ़ेंः साइबर सिटी की सड़कों पर दौड़ रहा है 'यमराज', 4 किलोमीटर तक घसीटा बाइक को, देखें वीडियो...


इसके बाद रेलवे अधिकारियों ने जच्चा और बच्चा को गाजियाबाद के महिला अस्पताल रेफर कर दिया, लेकिन महिला अस्पताल पहुंचने से पहले ही नवजात शिशु की मौत हो गई. इस पूरे मामले में गाजियाबाद महिला अस्पताल की चिकित्सा अधिकारी संगीता गोयल ने बताया कि महिला और उसके नवजात बच्चे को जिस समय अस्पताल लाया गया था तब तक बच्चे की मौत हो चुकी थी.


उन्होंने आगे बताया कि महिला को पुलिस द्वारा उनके अस्पताल पहुंचाया गया था. महिला को रेलवे के डॉक्टर ने चेक किया था और अस्पताल भेजा दिया था. बच्चे के शरीर मे धड़कन नहीं थी और महिला बदहवास हालत में थी, जिसके बाद महिला को अस्पताल में एडमिट किया गया है और महिला को डिलीवरी के बाद दिया जाने वाला सभी समुचित इलाज दिया जा रहा है.


ये भी पढ़ेंः करनाल में 21 साल के युवक के साथ दुष्कर्म, आरोपियों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल


आपको बता दें कि महिला का पति संदीप कामगर हैं और फिलहाल हरियाणा में रह रहा है, जिसके पास जाने के लिए महिला ट्रेन से सफर कर रही थी. वहीं इस पूरे मामले में पीड़ित महिला प्रेमा ने बताया कि वो ट्रेन के जरिये अपने पति संदीप के पास जा रही थी. जहां उसे प्रसव पीड़ा हुई और ट्रेन में सफर कर रही एक महिला द्वारा ट्रेन के बाथरूम में उसका प्रसव कराया गया, जिसके बाद उसे कोई इलाज नहीं मिल सका और उसे जिला अस्पताल भेजा गया, लेकिन यहां तक पहुंचने के दौरान उसके बच्चे की मौत हो गई.