नई दिल्ली: दुनिया के सबसे बड़े पुस्तक मेलों में से एक नई दिल्ली विश्व पुस्तक मेले (International Book Fair) का उद्घाटन दिल्ली के प्रगति मैदान में हुआ. ये 9 दिवसीय अंतरराष्ट्रीय पुस्तक मेले का 50वां संस्करण है. इस साल मेले की थीम आजादी का अमृत महोत्सव है. इस बार अतिथि देश के रूप में फ्रांस है जो इस 9 दिवसीय पुस्तक मेले शामिल हो रहा है. कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि भारत में फ्रांस के राजदूत इमैनुएल लेनैन (Emmanuel Lenain) हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Metro Station पर मिलेगी टिकट सुविधा
बुक फेयर में आने वालों के लिए डीएमआरसी ने दिल्ली मेट्रो के 20 स्टेशनों पर टिकट की सुविधा शुरू की है. जिससे कि ग्राहक बुक फेयर की टिकट मेट्रो के टिकट काउंटर से सुबह 9 से शाम चार बजे तक ले सकते हैं. 


इन स्टोशनों पर मिलेगी Book Fair Ticket
Delhi Metro Red Line
के दो स्टेशन दिलशाद गार्डन, रिठाला पर टिकट मिलेगी.


ये भी पढ़ें: माहौल को कर गया कूल, गेंदा फूल, Noida Flower Show में सेल्फी के क्रेज ने लोगों को किया क्रेजी


Delhi Metro Yellow Line के 8 स्टोशन जहांगीरपुरी, गुरु तेगबहादुर नगर, विश्वविद्यालय, कश्मीरी गेट, राजीव चौक, दिल्ली हाट आइएनए, हौज खास और हुडा सिटी सेंटर पर टिकट मिलेगी.


Delhi Metro Blue Line के 9 स्टोशन नोएडा इलेक्ट्रानिक सिटी, नोएडा सेक्टर -52, नोएडा सेक्टर -18, वैशाली, इंद्रप्रस्थ, सुप्रीम कोर्ट (प्रगति मैदान), मंडी हाउस, राजेंद्र प्लेस और कीर्ति नगर पर टिकट मिलेगी.


Delhi Metro Voilet Line के ITO मेट्रो स्टेशन पर टिकट मिलेगी.


विश्व पुस्तक मेले- 25 फरवरी से 5 मार्च तक लगेगा (International Book Fair Date)
पुस्तक मेले का समय- सुबह 11 से रात 8 (International Book Fair Timing)
पुस्तक मेले की टिकट- बड़ों के लिए 20 रुपये, बच्चों के लिए 10 रुपये (International Book Fair Ticket Price)