World Chocolate Day: हर साल विश्वभर में वर्ल्ड चॉकलेट डे मनाया जाता है. चॉकलेट का मजा हर छोटे-बड़े त्योहार पर उठाया जाता है और यह प्यार और दोस्ती का चित्रण है. बता दें कि 7 जुलाई को मनाए जाने वाले वर्ल्ड चॉकलेट डे के अलावा हर साल 14 सितंबर को राष्ट्रीय चॉकलेट दिवस (National Chocolate Day) भी मनाया जाता है. इस खास दिन को अपने दोस्तों और करीबी को स्पेशन फील कराने के ये खास मैसेज शायरी जरूर भेंजें.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वर्ल्ड चॉकलेट दिवस का इतिहास (World Chocolate Day History)
वर्ल्ड चॉकलेट डे का इतिहास 1550 से शुरू होता है, जब यूरोप में इससे मीठे पेय पदार्थ की शुरुआत का प्रतीक है. वर्ल्ड चॉकलेट डे का पहला आयोजन साल 2009 में हुआ था.  


1. तेरा ये प्यार, लाया है बहार,
प्यार की मिठास से सजा मेरा संसार
वर्ल्ड चॉकलेट डे पर मैं करती हूं प्यार का इजहार.
Happy World Chocolate Day Dear 


2. आपके जीवन में भरी रही खुशियां अपार,
जैसे भरी होती है चॉकलेट में मिठास.
Happy World Chocolate Day 2023


ये भी पढ़ें: Weight Loss Diet: बिना जिम गए इस डाइट प्लान को करें फॉलो, 10 दिन में वजन होगा कम


 


3. चॉकलेट डे आया तेरी याद लाया,
आ जाओ दिल ने तुझे फिर बुलाया
ऐ तमन्ना तुझे मनाने के लिए
मैने आज चॉकलेट का पूरा डिब्बा मंगवाया है
Wish You A Very Happy World Chocolate Day


4. करें वादा कि रिश्ता निभाएंगे,
खुशी हो या गम साथ निभएंगे,
दिन आज खास है, चलो करते हैं मुंह मीठा 
चॉकलेट के साथ करते हैं जिंदगी की नई शुरुआत
Happy Chocolate Day


5. Five Star की तरह दिखते हो
Munch की तरह शरमाते हो
Cadbury की तरह जब तुम मुस्कुराते हो
Kit Kat की कसम बहुत सुंदर नजर आते हो.
Happy World Chocolate Day My love


6. हर रिश्ते में विश्वास रहे,
जुबान पर हर वक्त मिठास रहे,
यही जिंदगी जीने का है अंदाज,
न खुद रहो, न दूसरों को रहने दो उदास. 
हैप्पी वर्ल्ड चॉकलेट डे 2023