Lucknow News: बैंक में ही लुट गए गहने, किसी की बेटी की शादी तो किसी के बुढ़ापे की पूंजी जमा थी लॉकर में
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2571120

Lucknow News: बैंक में ही लुट गए गहने, किसी की बेटी की शादी तो किसी के बुढ़ापे की पूंजी जमा थी लॉकर में

Lucknow Bank Loot: 22 दिसंबर रविवार को राजधानी लखनऊ में तब हड़कंप मच गया, जब यहां की एक इंडियन ओवरसीज बैंक के 42 लॉकरों को तोड़कर लोगों की जमा पूंजी लुटेरे लूट ले गए.

Lucknow News

तुषार श्रीवास्तव/लखनऊ: राजधानी लखनऊ में 22 दिसंबर रविवार को जो हुआ उससे अब तक शायद ही कोई अंजान होगा. कहने को तो इंडियन ओवरसीज बैंक के 42 लॉकर काटकर गहने और पैसे लूट लिए गए. लेकिन इस बात का अंदाजा शायद ही किसी को होगा कि इस लूट ने माता-पिता की मेहनत लूट ली, बेटियों के ब्याह के लिए जोड़ी गई पूंजी लूट ली गई. हालांकि, बैंक तोड़कर सनसनी फैलाने वाले अपराधियों का पर्दाफाश किया जा चुका है, मुठभेड़ के बाद एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया गया और दो अन्य साथियों को भी हिरासत में लिया गया.

शादी में जुटाए गहने और पैसे
दरअसल, ज्योति श्रीवास्तव ने अपनी बेटियों की शादी के लिए ज्वेलरी इकट्ठा कर बैंक के लॉकर में रखवाया था. उनकी सोच थी कि घर में गहने सुरक्षित नहीं हैं, ऐसे में मटियारी के इंडियन ओवरसीज बैंक के लॉकर में इन्हें रखवा दिए, साथ में पैसे भी रखवाए. हालांकि अब पैसे व ज्वेलरी चोरों ने चुरा लिए हैं और पीड़ित महिला ज्योति श्रीवास्तव ने कहा है कि उन्होंने अपनी शादी में जुटाए गहने और पैसे अपनी बेटियों की शादी में खर्च करना चाहती थी लेकिन अब उनके पास कुछ भी नहीं बचा है. बैंक वालों ने सामान का डिटेल मांगा है. इंडियन ओवरसीज बैंक की दीवार काटकर चोरों ने करीब 42 लॉकर में रखे ग्राहकों का गहने पैसे चुरा लिए. हालांकि अब कुछ आरोपियों को पकड़ लिया गया है.

पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़
आरोपियों को पकड़ना इतना भी आसान नहीं था क्योंकि पुलिस को इसके लिए जाल बिछाना पड़ा. घटना उस वक्त की है जब पुलिस को सूचना मिली कि बैंक का लॉकर तोड़ने वाला गिरोह लखनऊ में सक्रिय हो गया. पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए एक जाल बिछाया. वहीं जब बदमाश और पुलिस में मुठभेड़ शुरू हुई तो इस दौरान एक आरोपी के पैर पर पुलिस की गोली लगी. बिहार के मुंगेर निवासी के तौर पर घायल आरोपी की पहचान की गई है.

यह भी पढ़ें : Lucknow News: बैंक लॉकर तोड़ने वाले बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, एक को लगी गोली, दो साथी को भी दबोचा

यह भी पढ़ें : Lucknow News: लाल बत्ती लगाकर हाईवे पर खड़े ट्रकों से करते थे माल साफ, 10 शातिर लग्जरी गाड़ियों के साथ गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें UP News और Lucknow Breaking News in Hindi सबसे पहले ZEE UPUK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर!

Trending news