नई दिल्ली : अगर आप वैष्णो देवी या किसी धार्मिक स्थल जाने के लिए हेलीकॉप्टर सेवा के लिए टिकट बुक करा रहे हैं सावधान हो जाएं वरना आप भी हो सकते हैं ठगी के शिकार. दिल्ली में स्पेशल सेल की इकाई आईएफएसओ ने हेलीकॉप्टर टिकट बुकिंग के नाम पर लाखों की ठगी में मास्टरमाइंड और वेबसाइट डेवलपर समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये सिंडिकेट भारत के कई राज्यों से ऑपरेट हो रहा था, जिसमें पश्चिम बंगाल, बिहार और यूपी का फिरोजाबाद शामिल है. गैंग ने वैष्णो देवी, केदारनाथ, बद्रीनाथ यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर टिकट बुकिंग के लिए फर्जी वेबसाइट बना रखी थी.


फर्जी वेबसाइट के जरिये आरोपियों ने उन पर्यटकों के लिए टिकट बुक कर चीटिंग कर रहे थे. दिल्ली पुलिस को एक ही तरह की 100 से अधिक शिकायतें मिलीं. जांच के दौरान वेबसाइट डेवलपर का फोन नंबर, बैंक खातों के बारे में जानकारी मिली, जिसके बाद यूपी के फिरोजाबाद से मास्टरमाइंड और वेबसाइट डेवलपर समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.


आरोपियों के पास से कुल 15 हार्ड डिस्क, 2 लैपटॉप, 5 मोबाइल, चेक बुक और एटीएम कार्ड बरामद किए गए. पूछताछ के दौरान पता चला कि आरोपियों ने अब तक अलग अलग  लोगों से 20 लाख रुपये की ठगी की है. 


WATCH LIVE TV