Weather Alert: दिल्ली-NCR में सर्दी का कहर जारी, जानिए कब मिलेगी राहत
Weather Alert: पहाड़ी राज्यों से आ रही बर्फीली हवाओं से दिल्ली की हवा सर्द हो रही है. दिल्ली में हर दिन तापमान (Temperature) में गिरावट आ रही है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक आज से अगले कुछ दिनों तक शीतलहर से राहत देखने को मिल सकती है.
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में दिन पर दिन गिरते तापमान (Temperature) से लोगों की मुसीबत बढ़ रही है. दिल्ली में बीते कुछ दिनों से कड़ाके की ठंड (Winter) पड़ रही है. इस बीच मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि जल्द ही दिल्ली में तापमान बढ़ने की उम्मीद है. जिससे लोगों को कुछ राहत मिल सकती है.
कल दर्ज हुआ सीजन का सबसे ठंडा दिन
दिल्ली में हर दिन सर्दी (Winter) रिकॉर्ड तोड़ रही है. कल दिल्ली में न्यूनतम तापमान 3.4 डिग्री दर्ज किया गया था. इससे रविवार का दिन इस सीजन का सबसे ठंडा दिन दर्ज हुआ. दिल्ली में आज सुबह से ही जगह-जगह कोहरा देखने को मिला. मौसम विभाग के मुताबिक आज दिल्ली का न्यूनतम तापमान (Temperature) 5°C तक जा सकता है.
आज से शीतलहर से मिल सकती है राहत
पहाड़ों से आने वाली बर्फीली हवाओं से दिल्ली NCR समेत पूरे उत्तर भारत में शीतलहर जारी है. बीते कई दिनों से दिल्ली एनसीआर का न्यूनतम तापमान 3°C से 5°C के बीच बना हुआ है. हालांकि मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आज से दिल्ली के लोगों को शीतलहर (Winter)से राहत मिल सकती है लेकिन फ़िलहाल तापमान (Temperature) में गिरावट ही देखी जा रही है. जिससे दिल्लीवासियों की मुसीबतें बढ़ी हुई हैं.
ये भी पढें: Weather Update: इस बार झेलना होगा सामान्य से ज्यादा सर्दी का सितम, जान लीजिए ये वजह
क्या है अन्य राज्यों का हाल?
दिल्ली के अलावा और राज्यों की बात करें तो पूर्वी उत्तर प्रदेश, ओडिशा, बिहार, पश्चिम बंगाल में आज शीतलहर (Winter) का असर देखने को मिल सकता है. इसके साथ ही पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश में घना कोहरा बने रहने की संभावना है.
VIDEO