LPG Cylinder news: ऑयल कंपनियां दिसंबर से एलपीजी सिलेंडर के नए दामों के बारे में जल्द घोषणा कर सकती है, इन नए दामों में 14.2 किग्रा वाले घरेलू सिलेंडर और 19 किग्रा कमर्शियल सिलेंडर दोनों की कीमतों में बदलाव हो सकता है.
Trending Photos
LPG Cylinder New Price: दिसंबर का महीना शुरू होने वाला है और हर बार की तरह तेल कंपनियां हर महीने की 1 तारीख को LPG सिलेंडरों के नए दाम जारी करती हैं. ऐसे में अगर एलपिजी के दाम कम होते है तो उससे घरेलू और कमर्शियल सिलेंडर को इस्तेमाल करने वालों को बड़ी राहत मिल सकती है और इस को लेकर लोगों में उत्सुकता भी देखी जा रही है. दरअसल जो 14.2 किग्रा वाले घरेलू सिलेंडर और 19 किग्रा कमर्शियल सिलेंडर है उनमें एलपीजी सिलेंडर की कीमत में ₹50 या उससे ज्यादा तक की कमी का अनुमान हैं.
ये हो सकते है नए दाम
अगर तेल कंपनियां ₹50 की कटौती करती है तो, 14.2 किग्रा घरेलू सिलेंडर की कीमत भोपाल में लगभग ₹758 रुपये और रायपुर में 824 रुपये तक हो सकती है और बता दें कि ये सिर्फ एक अनुमान है और इसकी आधिकारिक घोषणा एक दिसंबर की सुबह तेल कंपनियों की ओर से की जाएगी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पश्चिम एशिया में शांति की संभावना से भी गैस की कीमतों में कमी की संभावना बन रही है, जिसका फायदा देश भर के लोगों को भी मिल सकता है.
क्यों जरूरी है LPG सिलेंडर की कीमतें
एलपीजी सिलेंडर की कीमतें भारत में एक महत्वपूर्ण मुद्दा हैं, क्योंकि यह आम नागरिकों की रोज़मर्रा की ज़िंदगी को सीधे असर करती हैं. घरेलू गैस सिलेंडर और कमर्शियल सिलेंडर का उपयोग खाना पकाने के लिए बड़े पैमाने पर किया जाता है, और इसकी कीमत बढ़ने से गरीब और मिडल क्लास परिवारों पर आर्थिक दबाव बढ़ता है. सरकार समय-समय पर सब्सिडी और कीमतों को नियंत्रित करने के उपाय करती है, लेकिन अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों और मुद्रा विनिमय दरों में उतार-चढ़ाव के कारण ये कीमतें प्रभावित होती रहती हैं. इसलिए, एलपीजी की कीमतें एक जरूरी मुद्दा हैं, जिसका सीधा असर देश की अर्थव्यवस्था और लोगों के जीवन स्तर पर पड़ता है.
रायपुर में LPG की कीमत (Present)
> घरेलू सिलेंडर (14.2 किग्रा): ₹874.00
> कमर्शियल सिलेंडर (19 किग्रा): ₹2,007.50
भोपाल में LPG की कीमत (Present)
> घरेलू सिलेंडर (14.2 किग्रा): ₹808.50
> कमर्शियल सिलेंडर (19 किग्रा): ₹1,807.50