Pollution Update: प्रदूषण पर `सेक्युलरवादियों` का दावा हो गया `धुआं`, साफ रहा मौसम; दूर से नजर आया अक्षरधाम मंदिर
Delhi Pollution Update in Hindi: दिवाली पर आतिशबाजी से प्रदूषण का सेक्युलरवादियों का दावा इस बार धुआं हो गया. पिछले साल से तुलना करें तो इस बार प्रदूषण का लेवल 3 गुणा कम रहा.
Delhi NCR Pollution Update: देश का सबसे बड़ा महापर्व दिवाली आई और चली गई. इसके साथ ही दिवाली पर प्रदूषण के नाम पर मचाई जा रही हाय-तौबा की असलियत भी बाहर आई है. पलूशन पर एकतरफा ज्ञान दे रहे 'सेक्युलरवादियों' के खिलाफ गुस्से से भरे लोगों ने दिल्ली एनसीआर में जमकर पटाखे फोड़े. इस झमाझम आतिशबाजी के बावजूद पिछले साल की तुलना में इस बार एयर क्वालिटी इंडेक्स तीन गुणा बढ़िया रहा.
आतिशबाजी के बावजूद साफ रही हवा
रिपोर्ट के मुताबिक दिवाली में इस बार पटाखों और आतिशबाजी के बाद भी दिल्ली की आबोहवा साफ दिखी. धीरे- धीरे चल रही हवा की वजह से दिल्ली की शान अक्षरधाम मंदिर दूर से ही नजर आ रहा था. आज दिन में आसमान भी लगभग साफ रहा और धूप भी खिली दिखी. जिसने जिसने धूल के बारीक कणों को जमने नहीं दिया और उन्हें उड़ा डाला. इसके चलते इस बार प्रदूषण का खास असर नजर नहीं आया.
सिर्फ दिवाली विरोध... फर्क साफ़ है !
वर्ष 2023 दिवाली पर प्रदूषण का हाल
दिल्ली-NCR
AQI-999
विजिबिलिटी - 100 मीटर से कम
(8 साल का रिकॉर्ड टूटा)
वर्ष 2024 में दिवाली पर प्रदूषण
दिल्ली-NCR
AQI-344
विज़िबिलिटी- बिल्कुल साफ
(दिवाली के बाद भी कम प्रदूषण)
दिवाली 2024 से एक दिन पहले
शहर AQI
दिल्ली 361
मुंबई 94
कोलकाता 70
बेंगलुरु 235
दिवाली 2024 के अगले दिन
शहर AQI
दिल्ली 344
मुंबई 173
कोलकाता 110
बेंगलुरु 138
सेलेब्रेटीज ने आतिशबाजी पर दी थी नसीहत
बताते चलें कि इस बार राजपाल यादव, अमीषा पटेल समेत कई सेलेब्रेटीज ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर आतिशबाजी से दूर रहने कई अपील की थी. कई हस्तियों ने तो यह तक कहा था कि पटाखे जलाने से मासूम जानवरों को बड़ा नुकसान होता है और वे रात में सो नहीं पाते. उनकी बिन मांगे दी दी गई इस नसीहत से लोग भड़के हुए थे.
बिन मांगे सलाह से भड़क गए लोग और...