स्मार्टफोन से बची बच्चे की जान, फ्लैश लाइट की मदद से मां ने लगाया कैंसर का पता, आंखों में दिखे ये लक्षण
Advertisement
trendingNow12576111

स्मार्टफोन से बची बच्चे की जान, फ्लैश लाइट की मदद से मां ने लगाया कैंसर का पता, आंखों में दिखे ये लक्षण

Cancer Symptoms in Child: जानलेवा बीमारी कैंसर का शिकार किसी भी उम्र का व्यक्ति हो सकता है. हाल ही में 3 महीने के बच्चे में इस जानलेवा बीमारी के लक्षण नजर आने का मामला सामने आया है.

 

स्मार्टफोन से बची बच्चे की जान, फ्लैश लाइट की मदद से मां ने लगाया कैंसर का पता, आंखों में दिखे ये लक्षण

आज के समय में स्मार्टफोन को बच्चों को बिगाड़ने वाली डिवाइस के रूप में पहचाना जाता है. लेकिन इस 3 महीने के बच्चे के लिए यह किसी वरदान से कम नहीं है. हाल ही में एक महिला ने इसकी मदद से अपने 3 महीने के बेटे की आंखों में फैलते कैंसर के जानलेवा सेल्स को पहचान कर सबको चौंका दिया. ऐसा उन्होंने अपने फोन के फ्लैश लाइट की मदद से किया.

एसडब्लूएनएस की रिपोर्ट के अनुसार, गिलिंगम में कैंट की रहने वाली 40 वर्षीय सारा हेज जब एक दिन शेफर्ड पाई बनाने में व्यस्त थी, तो उनकी नजर अपने 3 महीने के थॉमस की आंखों पर पड़ी. कुछ अजीब सा नजर आने पर उन्होंने फ्लैश लाइट से आंखों को देखा और उसकी तस्वीरों को लेकर इंटरनेट पर सर्च किया. जिससे उन्हें पता चला कि उनके बेटे को रेयर आई कैंसर है, जिसे  रेटिनोब्लास्टोमा भी कहा जाता है. मां की पहल के कारण कई कीमोथेरेपी के बाद थॉमस अब ठीक है. 

आंख में दिखा कैंसर का ये लक्षण

महिला ने जब फ्लैश लाइट जलाकर बच्चे की आंखों को करीब से देखा तो उन्हें कुछ सफेद चमकता हुआ नजर आया. इसे देखने के बाद महिला को शक हुआ जिसके आधार पर उन्होंने इंटरनेट पर इसके बारे में खोजना चालू किया. जिसके कुछ देर बाद महिला को पता चला कि उनके बेटे को आंखों का कैंसर है.

क्या होता है रेटिनोब्लास्टोमा

मायो क्लिनिक के अनुसार, रेटिनोब्लास्टोमा आंखों में होने वाला कैंसर है, जो रेटिना से शुरू होता है.  यह तब होता है जब रेटिना में नर्व सेल्स जेनेटिक म्यूटेशन डेवलप करने लगता है. यह कैंसर बच्चों की तुलना में बड़ों में बहुत कम होता है. यह कैंसर एक आंख या दोनों आंखों में हो सकता है.  
 

रेटिनोब्लास्टोमा के लक्षण

आंखों के बीचो बीच सफेद कलर का दिखना
अलग डायरेक्शन में आंखों का देखना
कमजोर विजन
आंखों का लाल होना
आंखों में सूजन

इसे भी पढ़ें- सांसों में छिपा है Cancer का संकेत, ब्रश करने के बाद भी आ रही मुंह से बदबू तो तुरंत करवा लें जांच

 

क्या आंख का कैंसर इलाज योग्य है?

Nidirect.gov.uk के अनुसार, रेटिनोब्लास्टोमा के अधिकांश मामले (10 में से नौ) कैंसर के नेत्रगोलक के बाहर फैलने से पहले ही पहचान लिए जाते हैं और उनका सफलतापूर्वक इलाज हो जाता है. लेकिन यदि कैंसर आंख से परे फैल गया है तो इसका इलाज करना ज्यादा कठिन हो जाता है. 

 

 

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

Trending news