IMD Alert: दिल्ली में कई दिनों से गर्मी कि मार झेल रहे लोगों लिए बारिश एक बड़ी खुशखबरी लेकर आया है. आज यानी 14 सितंबर को दिल्ली के कई हिस्सों में बारिश हुई है. जिससे यहां लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली है. कल यानी 15 सितंबर और 16 सितंबर को भी मौसम विभाग ने बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. आज हुई बारिश से दिल्ली के तापमान में भी काफी गिरावट हुई है, जहां आज का तापमान 33.6 डिग्री सेल्सियस रही वहीं कल और परसों का तापमान 30 डिग्री के अंदर रहने कि संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में आज से अगले दो दिनों तक बादल भी छाए रहेंगे और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

देशभर में क्या है बारिश का अपडेट


मौसम विभाग के प्राइवेट एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक मध्य प्रदेश के मध्य भाग पर एक कम दबाव का क्षेत्र उत्तरी मध्य प्रदेश और उससे सटे दक्षिण-पश्चिम उत्तर प्रदेश की ओर बढ़ रहा है. अगले 24 घंटों के लिए उत्तर और पश्चिम मध्य प्रदेश में भारी बारिश होने कि संभावना है. 15 सितंबर की सुबह तक राजस्थान के पूर्वी हिस्सों के साथ-साथ गुजरात के कुछ हिस्सों में तेज बारिश हो सकती है.


कई दिनों से बारिश के लिए परेशान हो रहे उत्तर प्रदेश को भी इस कम दबाव के क्षेत्र से फायदा होगा. दक्षिण और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में पहले ही मध्यम से भारी बारिश दर्ज की जा चुकी है. उत्तर प्रदेश के साथ-साथ उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में तीव्रता बढ़ेगी. उत्तराखंड में अगले 2 दिनों में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है, लेकिन 17 सितंबर तक उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश जारी रहेगी. बिहार, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में अगले दो दिनों तक बारिश जारी रहेगी.



(इनपुट-अनुष्का गर्ग)


ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर