नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते मामलों ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है. नए मामलों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. महामारी की दूसरी लहर की आशंका के बीच दिल्ली में त्योहारों पर सार्वजनिक रूप से मनाए जाने वाले कार्यक्रमों पर रोक लगा दी गई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (Delhi Disaster Management Authority) ने मंगलवार को आदेश दिया कि होली और नवरात्रि जैसे आगामी त्योहारों के दौरान राष्ट्रीय राजधानी में सार्वजनिक रूप से समारोह नहीं मनाए जाएंगे.


मुख्य सचिव विजय देव (Vijay Deo) ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि आदेश का कड़ाई से पालन किया जाए.


ये भी पढ़ें- Coronavirus: इन शहरों में नहीं खेल सकेंगे होली, प्रशासन ने जारी किए आदेश


देव ने आदेश में कहा, ‘सभी संबंधित अधिकारी सुनिश्चित करेंगे कि होली, शब-ए-बारात, नवरात्रि आदि आगामी त्योहार के दौरान भीड़ इकट्ठी नहीं हो और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सार्वजनिक रूप से त्योहार नहीं मनाए जाएं.’


बता दें कि दिल्ली में मंगलवार को कोराना वायरस के 1101 नए मामले सामने आए जो पिछले तीन महीने में सबसे ज्यादा हैं. वायरस से चार लोगों की मौत भी हो गई. यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने दी.