Margashirsha Amavasya 2024: मार्गशीर्ष अमावस्या 30 नवंबर को है या 1 दिसंबर, जानें तिथि, मुहूर्त और महत्व
Advertisement
trendingNow12528411

Margashirsha Amavasya 2024: मार्गशीर्ष अमावस्या 30 नवंबर को है या 1 दिसंबर, जानें तिथि, मुहूर्त और महत्व

Margashirsha Amavasya 2024 Date: सनातन धर्म में मार्गशीर्ष माह की अमावस्या को बेहद खास माना जाता है. इस दिन भगवान कृष्ण की आराधना के साथ ही पूर्वजों का तर्पण भी किया जाता है. 

Margashirsha Amavasya 2024: मार्गशीर्ष अमावस्या 30 नवंबर को है या 1 दिसंबर, जानें तिथि, मुहूर्त और महत्व

Margashirsha Amavasya 2024 Importance: हिंदू पंचांग में मार्गशीर्ष माह को सभी 12 महीनों में सर्वोत्तम माना जाता है. यह माह भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति के लिए समर्पित है. इस माह की कृष्ण पक्ष की अमावस्या को मार्गशीर्ष अमावस्या कहा जाता है. मान्यता है कि इस दिन दान, पिंडदान और पूर्वजों का तर्पण करने से पितृ दोषों से मुक्ति मिल जाती है. साथ ही जीवन के सारे दुख-संकट दूर हो जाते हैं. 

कब मनाई जाएगी मार्गशीर्ष अमावस्या?

वैदिक पंचांग की मानें तो इस साल मार्गशीर्ष अमावस्या 1 दिसंबर 2024 रविवार को मनाई जाएगी. 

मार्गशीर्ष अमावस्या शुभ मुहूर्त

इस साल मार्गशीर्ष अमावस्या का ब्रह्म मुहूर्त 1 दिसंबर को सुबह 5.08 बजे से लेकर सुबह 6.02 बजे तक रहेगा. जबकि अभिजीत यानी पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 11.49 बजे से दोपहर 12.31 बजे तक रहेगा. 

मार्गशीर्ष अमावस्या पूजन विधि और महत्व

आप मार्गशीर्ष अमावस्या पर सुबह ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान के बाद सूर्य को अर्घ्य प्रदान करें. इसके बाद पूजा करके अपने ईष्ट की आराधना करें. फिर छत पर जाकर अपने पितरों का तर्पण करें. तर्पण के बाद जरूरतमंदों को क्षमतानुसार दान करना न भूलें. इस दिन भगवान कृष्ण के मंत्रों का जाप जरूर करें. कहते हैं कि ये उपाय करने से जीवन में सुख-समृद्धि का आगमन होता है और सारे संकट दूर हो जाते हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news