Delhi: चाकू लगने के बावजूद नहीं टूटी हिम्मत, कॉन्स्टेबल ने विदेशी ड्रग तस्कर को दबोचा
दिल्ली पुलिस में कॉन्स्टेबल राकेश ने कमर में चाकू लगने के बाद भी हिम्मत नहीं हारी, और विदेशी ड्रग तस्कर को जनकपुरी इलाके से गिरफ्तार कर लिया. आज पूरा पुलिस विभाग उनकी तारीफ कर रहा है.
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) के जनकपुरी इलाके में दो विदेशी ड्रग तस्कर (Foreign Drug Smuggler) के आने की सूचना दिल्ली पुलिस (Delhi Police) को मिली थी. जिसके बाद वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के नारकोटिक्स विभाग ने एक टीम तैयार की, जो इलाके में ट्रैप लगाकर तस्करों का इंतजार करने लगी.
कमर पर किया चाकू से वार
जैसे ही दोनों विदेशी ड्रग्स तस्कर स्कूटी पर सवार होकर इलाके में पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें चारों तरफ से घेर लिया. लेकिन वे फिर भी भागने की कोशिश करने लगे. इसी दौरान स्कूटी पर पीछे की सीट पर बैठे एक तस्कर ने चाकू से कॉन्स्टेबल राकेश (Constable Rakesh) की कमर पर वार कर दिया, जिसमें राकेश बुरी तरह जख्मी हो गया. लेकिन फिर भी उसने हिम्मत नहीं टूटने दी, और स्कूटी चला रहे जोसफ (29) को गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें:- जून में लॉन्च होने जा रहे ये धांसू 5G स्मार्टफोन, कीमत जान फटाफट कर लें पसंद
सफरदगंज अस्पताल में भर्ती हैं राकेश
हालांकि चाकू चलाने वाला तस्कर पुलिस को चकमा देकर मौका-ए-वारदात से भागने में कामयाब हो गया. अब पुलिस उसकी तलाशी में जगह-जगह दबिश दे रही है. पकड़े गए आरोपी के पास से पुलिस को 280 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है. वहीं घायल कॉन्स्टेबल राकेश को सफदरगंज में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालात स्थिर बनी हुई है. आज पूरी दिल्ली पुलिस विभाग राकेश की बहादुरी की सराहना कर रहा है. सोशल मीडिया पर भी उनके हौसलों की तारीफ की जा रही है.
LIVE TV