नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने शनिवार को 20 और लोगों की तस्वीरें जारी कीं, जो गणतंत्र दिवस पर किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान लाल किले पर हुई हिंसा में कथित तौर पर संलिप्त थे. यह जानकारी अधिकारियों ने दी. पुलिस ने कहा कि वह वीडियो की जांच कर रही है और उस आधार पर लोगों की तस्वीरें जारी कर रही है.


पहचान की प्रक्रिया जारी


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'हमने तस्वीरें जारी की हैं और पहचान की प्रक्रिया (लोगों की) शुरू हो गई है.' इससे पहले पुलिस ने लाल किले पर हुई हिंसा के सिलसिले में 200 लोगों की तस्वीरें जारी की थीं. किसान संगठनों द्वारा 26 जनवरी को आयोजित ट्रैक्टर परेड के दौरान हजारों प्रदर्शनकारियों की पुलिस के साथ झड़प हुई थी.


ये भी पढ़ें: UIDAI: Aadhaar का इस्तेमाल कहां और कितनी बार हुआ? झटपट लगाइए पता