नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को लोकसभा और राज्यसभा के सदस्यों को राष्ट्रीय राजधानी स्थित एक पांच सितारा होटल में रात्रिभोज का आयोजन किया. रात्रिभोज के लिये दोनों सदनों के लगभग 750 सदस्यों को संसदीय कार्य मंत्री की ओर से आमंत्रण भेजा गया. होटल अशोक में आयोजित रात्रिभोज में राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद के अलावा राजग और संप्रग के घटक दलों के विभिन्न नेता शामिल हुए. इनमें द्रमुक की कनिमोई, आप के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह, भाजपा में शामिल हुये तेदेपा के तीन सांसद वाई एस चौधरी, सी एम रमेश और टी जी वेंकटेश भी शामिल थे.



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री द्वारा भोज के आयोजन का मकसद नये संसद सदस्यों को पुराने सदस्यों एवं केन्द्रीय मंत्रियों से मिलने का अवसर मुहैया कराना है. बता दें कि संसद का सत्र शुरु होने से पहले भी प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को आहूत सर्वदलीय बैठक में कहा था कि जनहित के मुद्दों पर राजनीतिक मतभेदों को दरकिनार कर विचार विमर्श किया जाना चाहिये.


input : Bhasha