नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को कोविड-19 के 5100 नए मामले आए जो पिछले साल 27 नवंबर के बाद , एक दिन में यहां सामने आए सर्वाधिक मामले हैं. पिछले साल 27 नवंबर को शहर में 5,482 मामले सामने आये थे. दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक मंगलवार को इस संक्रमण से 17 और मरीजों की मौत हो जाने से मृतकों की संख्या 11,113 हो गयी. पिछले कुछ हफ्ते में कोरोना वायरस के मामलों में तेज वृद्धि के बीच संक्रमण दर 4.93 प्रतिशत है.


12 लाख लोगों को लगा टीका


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि आप सरकार महामारी की स्थिति पर चौकन्नी है और करीब नजर रखी हुई है. जैन ने संवाददाताओं से कहा कि अब तक दिल्ली में 12 लाख से ज्यादा लोगों का टीकाकरण हो चुका है. दिल्ली में संक्रमितों की संख्या मंगलवार को 6,85,062 हो गयी जबकि 6.56 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं. 


पिछले 24 घंटों में 3548 नए मामले, 15 की मौत


दिल्ली में सोमवार को कोविड-19 के 3,548 नये मामले सामने आए थे और 15 लोगों की मौत हुई थी. यहां रविवार को 4033 नये मामले सामने आए थे और 21 मरीजों की मौत हो गयी थी. शनिवार को 3,567 नये मामले सामने आए थे जबकि शुक्रवार को 3594 नये मामले सामने आये थे. नवीनतम स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार मंगलवार को इस संक्रमण से 17 और मरीजों की मौत हो जाने से मृतकों की संख्या 11,113 हो गयी.


ये भी पढ़ें: साल 2021 में रिकॉर्ड 12.5% की गति से बढ़ेगी भारत की अर्थव्यवस्था: IMF


एक दिन में एक लाख से ज्यादा लोगों की जांच


बुलेटिन के मुताबिक उपचाराधीन मरीजों की संख्या 17,332 हो गयी है जबकि एक दिन पहले 14,589 मरीज थे. बुलेटिन के मुताबिक, एक दिन पहले आरटी-पीसीआर तरीके से 69,667 जांच और रैपिड एंटीजन तरीके से 33,786 जांच समेत कुल 1,03,453 नमूनों की जांच की गयी. घर पर पृथक-वास में 8,871 लोग हैं जबकि सोमवार को 7,983 लोग पृथक-वास में थे। निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या भी बढ़कर 3291 हो गयी है. एक दिन पहले यह 3090 थी.