Delhi School Bomb Threat: दिल्ली के स्कूलों को कहां से आया ईमेल, बम की धमकी के पीछे कौन? 10 पॉइंट में जानें
दिल्ली-एनसीआर में बुधवार सुबह-सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब एक साथ करीब 100 से ज्यादा स्कूलों धमकी वाले ईमेल मिले. चलिए आपको 10 पॉइंट में बताते हैं कि स्कूलों को धमकी भरे ईमेल में अब तक क्या-क्या हुआ.
दिल्ली-एनसीआर में बुधवार सुबह-सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब एक साथ करीब 100 से ज्यादा स्कूलों धमकी वाले ईमेल मिले. स्कूलों को धमकी वाले ईमेल के मामले की जांच तेज हो गई है. जांच एजेंसियों को शक है कि ईमेल भेजने के लिए जिस IP एड्रेस का इस्तेमाल हुआ, उसका सर्वर विदेश में है. शक ये भी है कि ईमेल भेजने के लिए एक ही आईपी एड्रेस का इस्तेमाल किया गया. साजिश की तह तक जाने के लिए इंटरपोल की मदद ली जा रही है. चलिए आपको 10 पॉइंट में बताते हैं कि स्कूलों को धमकी भरे ईमेल में अब तक क्या-क्या हुआ.