दिल्ली के टीचर्स को दुनिया की बेस्ट यूनिवर्सिटीज से मिल रही है ट्रेनिंग
दिल्ली के टीचर्स (Teachers Of Delhi) के लिए एक खुशखबरी है. बता दें कि दिल्ली के टीचर्स को दुनिया के बेस्ट एजुकेशन सिस्टम (Best Education System) का एक्सपोजर मिल रहा है.
नई दिल्ली: दिल्ली के टीचर्स को दुनिया की बेस्ट एजुकेशन सिस्टम से परिचित कराने और उनसे सिखाने के लिए उन्हें आईआईएम, एनआईई सिंगापुर, कैम्ब्रिज, हार्वर्ड यूनिवर्सिटी आदि जैसे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रमुख एक्सपोजर विजिट के माध्यम से प्रशिक्षित किया जा रहा है. मंगलवार को दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने यह जानकारी दी.
नई शिक्षा नीति पर क्या कहा?
नई शिक्षा नीति (NEP) पर अपना रुख बताते हुए दिल्ली के शिक्षा मंत्री ने कहा कि हर बच्चे को क्वालिटी एजुकेशन देकर देश में एनईपी 2020 के लक्ष्यों को पाने के लिए देश की सभी सरकारों को शिक्षा को अपनी प्राथमिकताओं में शामिल करना होगा. उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया (Deputy Chief Minister and Education Minister Manish Sisodia) ने मंगलवार को 'थिंक-एडु कॉन्क्लेव' के दौरान शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े विभिन्न स्टेकहोल्डर्स को संबोधित करते हुए यह बातें कहीं.
दिल्ली सरकार का दृष्टिकोण
उन्होंने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 (NEP) और इसे लागू करने के लिए दिल्ली सरकार के दृष्टिकोण पर चर्चा करते हुए कहा कि केजरीवाल सरकार (Kejriwal Government) दिल्ली के हर बच्चे को वर्ल्ड-क्लास क्वालिटी एजुकेशन देकर उन्हें इमोशनल-मेंटल-प्रोफेशनल रूप से सक्षम बना रही है.
ये भी पढें: दूसरों की खुशी के लिए खुद को भूल जाती हैं महिलाएं, हो जाती हैं इन बीमारियों का शिकार
दिल्ली में है क्वालिटी एजुकेशन
उन्होंने आगे कहा कि 2015 के बाद से दिल्ली सरकार ने अपने स्कूलों में क्वालिटी एजुकेशन (Quality Education) का बेंचमार्क स्थापित करने पर फोकस किया है. हमनें दिल्ली के सरकारी स्कूलों के इंफ्रास्ट्रक्चर को वर्ल्ड-क्लास बनाने के साथ-साथ राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शिक्षकों को प्रोफेशनल ट्रेनिंग देने और बच्चों में ग्रोथ माइंडसेट डेवलप करने पर काम किया है. इसके लिए बजट का लगभग 25% हिस्सा शिक्षा को अलॉट किया गया है.
'सभी स्कूल स्टेट-ऑफ-आर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर से लैस'
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार के सभी स्कूल स्टेट-ऑफ-आर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर से लैस हैं जिसमें स्मार्ट क्लासरूम, लैब, कंप्यूटर लैब, मोंटेसरी लैब और विश्व स्तरीय खेल सुविधाएं शामिल हैं. इसके अलावा दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने टीचर-ट्रेनिंग और माइंडसेट करिकुलम पर भी व्यापक रूप से काम किया है. हमने यह सुनिश्चित किया कि हमारे टीचर्स दुनिया की बेस्ट एजुकेशन सिस्टम को जानें और उनसे सीखें.
ये भी पढें: अशोक गहलोत ने मेडिकल कॉलेजों पर कही ऐसी बात, आम आदमी को होगा फायदा
'एक्सपोजर विजिट के माध्यम से दी गई ट्रेनिंग'
इसके लिए उन्हें आईआईएम, एनआईई सिंगापुर, कैम्ब्रिज, हार्वर्ड यूनिवर्सिटी आदि जैसे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रमुख एक्सपोजर विजिट के माध्यम से प्रशिक्षित (Training) किया गया. इन एक्सपोजर ने टीचर्स में छात्रों और अभिभावकों के प्रति उनके दृष्टिकोण को बदला और उनके प्रोफेशनल स्किल्स को बेहतर किया है.
(इनपुट - आईएएनएस)
LIVE TV