Delhi Flood Latest Update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लगातार हो रही बारिश (Rainfall Alert) ने आफत बढ़ा दी है और हरियाणा के हथिनी बैराज से पानी छोड़े जाने के बाद दिल्ली में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. बाढ़ के खतरे के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) एक्शन मोड में आ गए हैं और उन्होंने बताया कि इस बार राजधानी में अप्रत्याशित बारिश हुई है. इसके साथ ही उन्होंने दिल्ली में मंडरा रहे बाढ़ के खतरे पर भी जानकारी दी और बताया कि प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाया जा रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या दिल्ली में मंडरा रहा बाढ़ का खतरा?


दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'CWC के मुताबिक दिल्ली में यमुना नदी में जलस्तर 203.58 मीटर है. कल सुबह इसके 205.5 मीटर तक पहुंचने की आशंका है. साथ ही मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक, यमुना में जल स्तर बहुत अधिक बढ़ने की उम्मीद नहीं है. अगर यमुना 206 मीटर के निशान को पार करती है, तो हम नदी के किनारे निकासी शुरू कर देंगे.'


अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने आगे कहा, 'यमुना नदी में जल स्तर (Yamuna River Water Level बढ़ने के मद्देनजर केंद्रीय जल आयोग के संपर्क में हैं, पूर्वानुमानों से संकेत मिलता है कि बाढ़ की स्थिति उत्पन्न नहीं होगी. यमुना का जलस्तर 206 मीटर के पार जाने पर नदी के आसपास निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जाएगा.'


दिल्ली में क्यों हो गई है बाढ़ जैसी स्थिति?


भारी बारिश से उत्पन्न स्थिति पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'दिल्ली में 8 और 9 जुलाई को 153 मिमी बारिश हुई. दिल्ली के सिस्टम ऐसी अभूतपूर्व बारिश को झेलने के लिए डिजाइन नहीं किए गए हैं, इसलिए लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा.' उन्होंने आगे कहा, 'हरियाणा के हथिनी बैराज से पानी छोड़े जाने की वजह से भी स्थिति खराब हुई है.'


मिलकर काम करने की जरूरत: सीएम केजरीवाल


दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा, 'यह एक दूसरे पर उंगली उठाने का समय नहीं है. सभी प्रभावित राज्यों की सरकारों को जनता को राहत देने के लिए मिलकर काम करने की जरूरत है. सभी लोगों को चाहिए कि मिलकर प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाएं.'


दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा, 'किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए सड़कों पर गड्ढों को पत्थरों से भरा जाएगा, एनडीएमसी से जलभराव की समस्या को हल करने के लिए कहा गया है. दिल्ली में सड़क धंसने की तीन घटनाओं की जांच के आदेश दिए गए.'



दिल्ली में बारिश के लिए येलो अलर्ट


भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दिल्ली के लिए आज (10 जुलाई) बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. बता दें कि इससे पहले शनिवार को दिल्ली में सिर्फ 12 घंटे में 126 मिमी और 24 घंटे में 150 मिमी से ज्यादा बारिश हुई. 1982 के बाद यह 24 घंटे की सबसे ज्यादा बारिश है. इससे पहले 1982 में 169.9 मिमी बारिश हुई थी.