हैदराबाद: आंध्र प्रदेश में सत्ता की कुर्सी छिनने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू (N Chandrababu Naidu) की परेशानी बढ़ गई है. मंगलवार देर रात अमरावती (Amaravati) स्थित चंद्रबाबू नायडू (N Chandrababu Naidu) के बनवाए आवास पर निगम का हथौड़ा चला. चंद्रबाबू नायडू (N Chandrababu Naidu) के बनवाए इस आवास का नाम प्रजा वेदिका है. इसका निर्माण चंद्रबाबू नायडू (N Chandrababu Naidu) ने सरकार में रहते हुए कराया है. सरकार में रहते हुए चंद्रबाबू नायडू प्रजा वेदिका में जनता दरबार लगाते थे. आरोप है कि इस आवास का बड़ा हिस्सा अवैध है. न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक निगम के दस्ते ने प्रजा वेदिका के बाहरी हिस्से में काफी तोड़फोड़ की है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


यहां आपको बता दें कि 24 जून को आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगनमोहन रेड्डी ने अपने पूर्ववर्ती एन चंद्रबाबू नायडू के कार्यकाल में नदी के पास बनी एक सरकारी इमारत को ध्वस्त करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि नियमों का ‘उल्लंघन’ कर इस इमारत का निर्माण किया गया और इसमें ‘भ्रष्टाचार’ हुआ. 


आंध्रप्रदेश राजधानी क्षेत्र विकास प्राधिकरण ने तेलगू देशम पार्टी के अध्यक्ष और विपक्ष के नेता नायडू के निवास के निकट कृष्णा नदी के पास प्रजा वेदिका (शिकायत हॉल) का निर्माण किया था. जगन ने यह आदेश देकर नायडू के उस अनुरोध को खारिज कर दिया जिसमें उन्होंने इसे विपक्ष के नेता का ‘रेसिडेंस एनेक्स’ घोषित करने को कहा था.


बताया जा रहा है कि चंद्रबाबू नायडू (N Chandrababu Naidu) परिवार के साथ छुट्टियां मनाने गए हैं, बुधवार को वह अपने आवास में पहुंचेंगे. यहां आपको बता दें लोकसभा चुनाव के साथ ही आंध्र प्रदेश में विधानसभा के चुनाव हुए थे, जिसमें चंद्रबाबू नायडू (N Chandrababu Naidu) की पार्टी तेलगू देशम पार्टी (टीडीपी) की करारी हार हुई है. राज्य की जनता ने वाईएसआर को प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता सौंपी है. मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी और चंद्रबाबू नायडू (N Chandrababu Naidu) के बीच तीखे राजनीतिक रिश्ते रहे हैं.


सत्ता संभालते ही सीएम जगन ने चंद्रबाबू नायडू (N Chandrababu Naidu) की सरकारी सुविधाओं में भारी कटौती कर दी है. हाल ही में आंध्र प्रदेश के एयरपोर्ट पर चंद्रबाबू को वीआईपी सुविधा से वंचित करते हुए आम यात्री की तरह सुरक्षा जांच से गुजरना पड़ा था. चंद्रबाबू के बेटे नारा लोकेश को मिली जेड श्रेणी की सुरक्षा को हटा लिया गया है. पूर्व मंत्री नारा लोकेश की सुरक्षा को 5+5 से घटाकर 2+2 कर दिया गया है.