न राम रहीम का बेटा- न हनीप्रीत, ये शख्स संभालेगा `डेरा` के अरबों के साम्राज्य की कमान
अब डेरा की कमान संभालने के लिए चौकाने वाला नाम सामने आया है. लोगों को भी इसका इंतजार है कि राम रहीम के जेल जाने के बाद आखिर उसका उत्तराधिकारी कौन होगा.
नई दिल्ली : साध्वियों से यौन शोषण के आरोप में डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को 20 साल की सजा मिली है. डेरा मुखी के जेल जाने के बाद से ही यह लोगों के बीच चर्चा का विषय है कि डेरा के अरबों के साम्राज्य की कमान अब कौन संभालेगा. राम रहीम के उत्तराधिकारी के तौर पर पहले उसकी मुंह बोली बेटी हनीप्रीत का नाम लिया जा रहा था. कुछ लोग उसके बेटे जसमीत इंसा के भी उत्तराधिकारी बनने की बात कर रहे थे. इस सबके बीच अब डेरा की कमान संभालने के लिए चौकाने वाला नाम सामने आया है. लोगों को भी इसका इंतजार है कि राम रहीम के जेल जाने के बाद आखिर उसका उत्तराधिकारी कौन होगा.
एक न्यूज चैनल से बात करते हुए डेरा सच्चा सौदा की चेयरपर्सन विपासना ने डेरा के उत्तराधिकारी के बारे में जानकारी दी. चैनल की तरफ से दावा किया गया कि राम रहीम के बाद डेरा में नंबर दो की हैसियत रखने वाली विपासना ने दावा किया कि हनीप्रीत का अब डेरा सच्चा सौदा से कोई ताल्लुक नहीं है. विपासना ने यह भी कहा कि हनीप्रीत का डेरे से उसी दिन रिश्ता खत्म हो गया था जब 25 अगस्त को बाबा को दोषी ठहराया गया था.
यह भी पढ़ें : सामने आई हनीप्रीत की चिट्ठी, लापता होने से पहले बताई बड़ी बात
विपासना ने हनीप्रीत के लापता होने पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि हनीप्रीत को पुलिस को सामने सरेंडर कर देना चाहिए. आपको बता दें कि 28 अगस्त को राम रहीम को जेल होने के बाद राम रहीम और हनीप्रीत के बारे में कई खबरें सामने आई थी. हनीप्रीत एक तरफ जहां खुद को बाबा की मुंह बोली बेटी बताती है, वहीं हनीप्रीत के पति विश्वास गुप्ता ने उसके और राम रहीम के शारीरिक संबंधों को लेकर बड़ा दावा किया था.
गौरतलब है कि हरियाणा पुलिस ने हनीप्रीत के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया हुआ है. उसकी धरपकड़ के लिए हरियाणा पुलिस ने पुलिस की चार टीमें भी बनाई हैं. पुलिस को अंदेशा है कि वह गुरुग्राम में छिपी हो सकती है. इसी बीच उसकी एक चिट्ठी भी सामने आई जो उसने 25 अगस्त को जेल छोड़ने से पहले लिखी थी. उस चिट्ठी में लिखा था कि वह कॉन्सटेबल विकास के साथ जा रही है. कॉन्सटेबल विकास ने भी उस चिट्ठी पर हस्ताक्षर करके लिखा था कि हनीप्रीत मेरे साथ है और मैं उसे छोड़ने के लिए जा रहा हूं.
यह भी पढ़ें : किराये के मकान में रहती थीं हनीप्रीत, राम रहीम ने सिर पर रखा हाथ और बदली किस्मत
लेकिन तब से हनीप्रीत को कोई सुराग नहीं लग सका है. हालांकि सोशल मीडिया पर यह अफवाह भी चल रही है कि पुलिस ने हनीप्रीत को मुंबई से गिरफ्तार कर लिया है, हालांकि इस बारे में कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई. न्यूज चैनल से बात करते हुए डेरा की चेयरपर्सन विपासना ने कहा कि राम रहीम के बेटे जसमीत इंसा के डेरा के उत्तराधिकारी बनने की बात केवल अफवाह है. उसने इस बात से भी इंकार किया कि डेरा की कमान हनीप्रीत को सौंपी जाएगी.
बाबा के उत्तराधिकारी के सवाल पर विपासना ने साफ कहा कि राम रहीम का कोई उत्तराधिकारी नहीं है. वह डेरा सच्चा सौरा के एकमात्र प्रमुख है. उनके जेल जाने के दौरान वहीं डेरा प्रमुख के पद पर बने रहेंगे. विपासना ने कहा कि डेरा का उत्तराधिकारी कोई नहीं होगा. उन्होंने बताया कि हनीप्रीत से डेरा सच्चा सौदा का अब कोई संपर्क नहीं है.