दूसरी शादी करने के बाद भी किया रानी होने का दावा, राजमहल में तोड़फोड़ कर करवा दिया सील
देवव्रत सिंह की दूसरी पत्नी विभा सिंह ने प्रेस कांफ्रेस कर देवव्रत सिंह की पहली पत्नी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. बता दें कि खैरागढ़ विधानसभा में उपचुनाव होने जा रहे हैं जिसके लिए हर तरफ से जोर-आजमाइश हो रही है.
चुन्नीलाल देवांगन/रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर, खैरागढ़ के उपचुनाव की घोषणा होते ही सियासत के कई रंगों की साक्षी बनती जा रही है. दिवंगत देवव्रत सिंह की दूसरी पत्नी विभा सिंह ने देवव्रत सिंह की पहली पत्नी पद्मा सिंह पर गम्भीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि देवव्रत सिंह की पहली पत्नी शादी कर चुकी है. पद्मा सिंह नितिन पंत से शादी कर चुकी है.
गुंडों को पैसे देकर महल में करवाई थी तोड़फोड़
बता दें कि पद्मा सिंह, देवव्रत सिंह के निधन के बाद वे खैरागढ़ की रानी होने का दावा कर रही है. गुंडों को पैसे देकर महल में तोड़फोड़ करवा कर सील करवा दी. अब विधान सभा चुनाव में टिकट का दावेदारी कर रही हैं. पद्मा सिंह खैरागढ़ महल पर कब्जा करना चाहती है.
यह भी पढ़ें: दूध उबलते ही बन गया च्युइंग गम, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
सच छुपाकर राजनीतिक कुर्सी के लिए विवाद
उन्होंने कहा कि पिछले 4 महीनों से परेशान हूं और मुझे परेशान किया जा रहा है. पद्मा सिंह, देवव्रत की पत्नी नहीं है बल्कि वह पद्मा नितिन पंत है. सच छुपाकर राजनीतिक कुर्सी के लिए विवाद कर रही हैं. टिकट की दावेदारी कर रही है. उनका सच मैं सबके सामने लाना चाहती हूं.
करोड़ों रुपये लेकर की थी दूसरी शादी
करोड़ो रुपये लेकर वह नितिन पंत के पास चली गई थी, लेकिन फिर आकर वह हक जता रही है. देवव्रत जी के आत्मा की शांति के लिए एक साल तक दीया जलना था लेकिन महल को बंद करा दिया गया. कोर्ट की तरफ से पद्मा सिंह को वहां रहने के लिए राइट नही है.
बता दें कि कांग्रेस के नेशनल स्पोकपर्सन और राजनांदगांव से एमपी रहे देवव्रत सिंह और उनकी पत्नी पद्मा सिंह के बीच सितंबर 2016 में तलाक हो गया था. दोनों ने आपसी समझौते के तहत तलाक लिया था. पत्नी से अलग होने के लिए देवव्रत को तकरीबन 11 करोड़ रुपए चुकाने पड़े थे. वे खैरागढ़ राजपरिवार से ताल्लुकात रखते हैं. नवंबर 2021 में उनका हार्ट अटैक से निधन हो गया था.
LIVE TV