Dhirendra Shastri Hindu Ekta Yatra News: हिंदुओं को एकजुट करने के लिए धीरेंद्र शास्त्री पद यात्रा पर निकलने वाले हैं. लेकिन उससे पहले उन्होंने भगवा-ए-हिंद की मांग करके सबको चौका दिया है. धीरेंद्र शास्त्री ने कहा- वो लोग गजवा-ए-हिन्द मांग रहे थे तो कोई बात नहीं और हमने भगवा ए हिन्द मांग लिया तो उन्हें दिकत हो गई. पूरे देश के हिंदुओं को एक करने के लिए हम यात्रा पर निकल रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

असल में पंडित धीरेंद्र शास्त्री अब हिंदुओं को एकजुट करने के लिए 21 नवंबर से बागेश्वरधाम से 160 किमी लंबी पदयात्रा शुरू कर रहे हैं. बागेश्वरधाम से शुरू होकर ये पदयात्रा ओरछा धाम तक जाएगी. इस पर धीरेंद्र शास्त्री ने कहा- वो अपनी यात्रा के दौरान लाखों सनातनियों से मिलेंगे और जातियों में बंटे इन लोगों को एकजुट होकर रहने की अपील करेंगे.


हिंदुओं को एक करने के लिए यात्रा


मीडिया से बात करते हुए धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, 'हमने पूरे भारत के हिंदुओं को एक करने की ठानी है. इसके लिए हम 21 से 29 नवंबर तक यात्रा निकाल रहे हैं. हमें जात-पात के भेदभाव को जड़ से निपटाना है. हमें भारत भव्य बनाना है, अब करो की है तैयारी या मरो की है बारी.' 


एक-एक रहोगे तो टूट जाओगे- धीरेंद्र शास्त्री


दरअसल, इन दिनों देश की राजनीति में 'बंटेंगे तो कटेंगे' पर संग्राम मचा है. ऐसे में धीरेंद्र शास्त्री भी सीएम योगी के इस नारे के समर्थन में दिखे और कहा कि अब हिंदुओं को एकजुट होने का वक्त आ चुका है. बागेश्वर सरकार के रूप में प्रसिद्ध धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, यही हम हिंदुओ का हाल है. एक-एक रहोगे तो टूट जाओगे. दो रहोगे तो टूट जाओगे लेकिन एक साथ रहोगो तो उनकी नानी याद आ जाएगी. वो हिंदुओं को तोड़ नहीं पाएंगे. 


हिंदू हितों के लिए लड़ेगी 'नरसिंह वाराही ब्रिगेड'


यानी अब हिंदुओं को एकजुट करने के साथ धीरेंद्र शास्त्री का संकल्प भगवा ए हिन्द का है. जिसके लिए वो अब सड़कों पर उतरने वाले हैं. सनातन पर संग्राम के बीच दक्षिण के जनसेना पार्टी के अध्यक्ष और आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम पवन कल्याण ने बड़ा ऐलान किया. उन्होंने सनातन धर्म के लिए लड़ने के लिए एक ब्रिगेड बनाने की बात कही है. पवन कल्याण ने अपनी जनसेना पार्टी के अंदर एक नई शाखा 'नरसिंह वाराही ब्रिगेड' के नाम की घोषणा की, जिसका मकसद आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के तेलुगु राज्यों में सनातन धर्म की रक्षा करना है.


एक्टर पवन कल्याण ने किया ऐलान


पवन कल्याण ने स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा, 'मैं सनातन धर्म की रक्षा के लिए जनसेना में एक अलग शाखा शुरू कर रहा हूं. इसका नाम ‘नरसिंह वाराही गणम’ होगा. साथ ही उन्होंने कहा कि मैं सभी धर्मों का सम्मान करता हूं, लेकिन मैं अपनी आस्था पर अडिग हूं. जो लोग सोशल मीडिया पर सनातन धर्म की आलोचना करते हैं या इसके बारे में अपमानजनक बातें करते हैं, उन्हें इसके परिणाम भुगतने होंगे.'


असल में आंध्र प्रदेश के प्रसिद्ध तिरुपति बालाजी मंदिर में लड्डू विवाद के बाद पवन कल्याण ने राष्ट्रीय स्तर पर सनातन धर्म रक्षण बोर्ड के गठन की मांग की थी. अब उन्होंने खुद अपनी पार्टी में एक अलग विंग बना ली है. पवन कल्याण की पार्टी जन सेना आंध्र प्रदेश में सत्तारूढ़ एनडीए गठबंधन का हिस्सा है और वो डिप्टी सीएम भी हैं.