‘Dilli Ki Yogashala’ आज से बंद, आप सरकार और एलजी आमने-सामने; यहां फंसा पेंच
Free Yoga Classes In Delhi: दिल्ली की योगशाला (Dilli Ki Yogashala) योजना के विस्तार को उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना की तरफ से मंजूरी नहीं मिली है. ये आरोप आप ने लगाया है.
Dilli Ki Yogashala Programme: दिल्ली की योगशाला (Dilli Ki Yogashala) प्रोग्राम आज (मंगलवार) से बंद हो गया है. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने कहा कि दिल्ली की योगशाला योजना आज (मंगलवार) से बंद हो जाएगी, क्योंकि उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना (VK Saxena) ने इसे जारी रखने पर कोई फैसला नहीं लिया है. इससे आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार और उपराज्यपाल के बीच फिर से टकराव हो सकता है. अरविंद केजरीवाल सरकार के सूत्रों ने सोमवार को दावा किया कि उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना ने 31 अक्टूबर के बाद योजना को जारी रखने की मंजूरी नहीं दी है.
योजना के विस्तार को नहीं मिली मंजूरी
वहीं, उपराज्यपाल सचिवालय के सूत्रों ने कहा कि वी. के. सक्सेना के दफ्तर को 31 अक्टूबर के बाद कार्यक्रम को जारी रखने की अनुमति मांगने वाली कोई फाइल नहीं मिली है और इसलिए, यह कहना गलत है कि सक्सेना ने योजना के विस्तार को मंजूरी नहीं दी है जिसके कारण इसे बंद किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पहले भी उन्हें कोई फाइल नहीं मिली थी और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सिर्फ लेटर लिखकर योजना को जारी रखने की मांग की थी. सूत्रों ने कहा, 'हम पत्र को एक प्रस्ताव कैसे मान सकते हैं?'
सिसोदिया ने लगाया ये आरोप
हालांकि, मनीष सिसोदिया का कहना है कि इस संबंध में उपराज्यपाल को फाइल भेजी गई है. कार्यक्रम का संचालन करने वाले दिल्ली भेषज विज्ञान एवं अनुसंधान विश्वविद्यालय (DPSRU) के शासी मंडल (BOG) ने पिछले हफ्ते हुई अपनी बैठक में इस योजना को जारी रखने की मंजूरी दी थी. ‘दिल्ली की योगशाला’ के आधिकारिक ट्विटर पेज पर कहा गया है, 'साथियों 'दिल्ली की योगशाला' की कक्षाएं कल यानी एक नवंबर 2022 से सरकारी आदेश के अनुसार बंद की जा रही हैं.'
उसमें कहा गया है, 'डीपीएसआरयू की बीओजी की बैठक में इसे जारी रखने का निर्णय ले लिया गया. लेकिन अभी तक इसे उपराज्यपाल साहब की अनुमति नहीं मिली है. भविष्य में जैसे ही कोई सूचना आती है आपको सूचित किया जाएगा.'
योग की 590 क्लास हुईं बंद
कार्यक्रम बंद किए जाने वाले इस ट्वीट को साझा करते हुए मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाया, 'विश्वविद्यालय का बोर्ड चाहता है कि दिल्ली के आम लोगों के लिए योगशाला चले, सरकार ने बजट भी दे रखा है. लेकिन फिर भी अफसरों को डरा-धमकाकर ‘दिल्ली की योगशाला’ बंद करने का आदेश जारी करा दिया गया है. फिलहाल कल से दिल्ली के पार्कों में योग की 590 क्लास (कक्षा) बंद हो जाएंगी.'
बाद में सिसोदिया ने एक और ट्वीट किया है, ‘दिल्ली की योगशाला को जारी रखने का मेरा प्रस्ताव मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी की मंजूरी के बाद उपराज्यपाल साहब को भेजा गया था जिस पर अभी तक उन्होंने खुद कोई निर्णय नहीं लिया है. लेकिन इस बीच अफसरों से मुफ्त योग क्लास बंद करने का निर्देश जारी करने को कहा गया है.’
एक सूत्र ने आरोप लगाया कि उपराज्यपाल के दबाव में, अधिकारियों ने डीपीएसआरयू के बीओजी की मंजूरी के बावजूद कार्यक्रम को स्थगित करने के आदेश जारी किए हैं. सूत्र ने कहा, 'डीपीएसआरयू के शासी मंडल (BOG) ने 29 अक्टूबर को हुई 29वीं बैठक में कार्यक्रम को जारी रखने और इसकी मियाद बढ़ाने का निर्णय लिया था.' बीओजी ने कार्यक्रम की खूबियों का मूल्यांकन किया और डीपीएसआरयू अधिनियम के तहत इसके विस्तार को मंजूरी दी.
सूत्र ने कहा कि इसके विस्तार की सिफारिश को विश्वविद्यालय की आम परिषद के समक्ष संपुष्टि के लिए रखा जाना था, जिसकी अध्यक्षता उपराज्यपाल ने की थी. बैठक में मंडल के सभी सदस्य मौजूद थे. सूत्रों के अनुसार, बैठक के दौरान एजेंडा में 'दिल्ली की योगशाला' को विश्वविद्यालय के जनसंपर्क कार्यक्रम के रूप में जारी रखने पर विचार किया गया.
बता दें कि मनीष सिसोदिया ने शुक्रवार को वी. के. सक्सेना से मुलाकात की थी और उनसे यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया था कि आम आदमी पार्टी सरकार की प्रमुख योजना को जारी रखने की अनुमति दी जाए. उपराज्यपाल के साथ मुलाकात के बाद सिसोदिया ने कहा था कि सक्सेना ने वादा किया है कि संबंधित दस्तावेजों पर गौर किया जाएगा और कुछ भी गलत नहीं होने दिया जाएगा.
मनीष सिसोदिया ने पिछले हफ्ते प्रशिक्षण और तकनीकी शिक्षा विभाग की प्रधान सचिव से स्पष्टीकरण मांगा था और आरोप लगाया गया था कि वह योजना को बंद करने की कोशिश कर रही हैं. आम आदमी पार्टी नेता ने भारतीय जनता पार्टी पर अधिकारियों पर दबाव बनाकर दिल्ली की योगशाला कार्यक्रम को बंद करने की 'साजिश' करने का आरोप लगाया था. उन्होंने यह भी कहा था कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कार्यक्रम को जारी रखने के लिए अपनी मंजूरी दे दी थी और फाइल को मंजूरी के लिए उपराज्यपाल को भेज दिया था.
(इनपुट- भाषा)
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर