Immorality with Divyang Child: इंडिगो ने एक दिव्यांग बच्चे को रांची हवाई अड्डे पर विमान में सवार होने से रोक दिया क्योंकि वह 'घबराया' हुआ था. इसके बाद उड्डयन नियामक डीजीसीए ने जांच शुरू कर दी है और एयरलाइन से एक रिपोर्ट पेश करने को कहा है. यह जानकारी अधिकारियों ने रविवार को दी.


माता-पिता ने भी नहीं ली उड़ान


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अधिकारियों ने कहा कि चूंकि लड़के को शनिवार को एयरलाइन की रांची-हैदराबाद उड़ान में चढ़ने से रोक दिया गया था, उसके माता-पिता ने भी उड़ान में सवार नहीं होने का फैसला किया. नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) प्रमुख अरुण कुमार ने बताया कि नियामक ने इस मामले में इंडिगो से रिपोर्ट मांगी है. उन्होंने कहा कि डीजीसीए इस घटना की जांच कर रहा है और वह उचित कार्रवाई करेगा. घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें कर्मचारी यात्रियों से बहस करते दिख रहे हैं.


यात्रियों की सुरक्षा का दिया हवाला


घटना के बारे में पूछे जाने पर, इंडिगो ने कहा, 'यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए, एक दिव्यांग बच्चा 7 मई को अपने परिवार के साथ उड़ान में सवार नहीं हो सका क्योंकि वह घबराया हुआ था.' उसने कहा कि कर्मचारियों ने आखिरी समय तक उसके शांत होने का इंतजार किया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. उसने कहा कि एयरलाइन ने उन्हें होटल में ठहरने की सुविधा दी और उन्होंने अगली सुबह अपने गंतव्य के लिए उड़ान भरी.


इसे भी पढ़ें: Cyclone Asani: इस शहर पर मंडराया तूफान का खतरा, CM ने बदला प्रोग्राम; कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द


इसे भी पढ़ें: Pacific Ocean: समंदर की गहराइयों के बीच मिली ऐसी अनोखी सड़क, देखने वाले रह गए हैरान!


इंडिगो ने दी है ये सफाई


एंडिगो ने कहा, 'हमें यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद है. इंडिगो एक समावेशी संगठन होने पर गर्व करता है, चाहे वह कर्मचारियों के लिए हो या उसके ग्राहकों के लिए और 75,000 से अधिक दिव्यांग यात्री हर महीने इंडिगो के साथ उड़ान भरते हैं.' (इनपुट: भाषा)


LIVE TV