दिल्ली मेट्रो: रेड, ब्लू और यलो लाइन पर जुड़ेंगे 2 एक्स्ट्रा कोच, आपको मिलेगा भीड़ से छुटकारा!
डीएमआरसी (DMRC) के इस फैसले से सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन करना आसान होगा. वहीं लंबी दूरी पर अनावश्यक भीड़-भाड़ से भी छुटकारा मिलेगा.
नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने कोरोना काल और अन्य चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए अपने पैसेंजर्स के सफर को और सुविधाजनक और सुरक्षित बनाने के लिए अहम फैसला किया है. इसके तहत दिल्ली मेट्रो अब 120 एक्स्ट्रा कोच जोड़कर 6 कोच वाली ट्रेनों को 8 कोच वाली ट्रेनों में बदलने जा रही है. DMRC ने ट्वीट कर इस जानकारी को साझा किया है. DMRC ने लिखा, 'दिल्ली मेट्रो 120 अतिरिक्त कोच जोड़कर 6 कोच ट्रेनों को 8 कोच वाली ट्रेनों में बदलने का काम कर रही है. इस साल के अंत तक ये काम पूरा होने की उम्मीद है.'
रेड, यलो और ब्लू लाइन का सफर होगा आसान
DMRC अपने ग्राहकों को जो तोहफा देने जा रही है. उसके तहत रेड (Red), येलो (Yellow) और ब्लू लाइन (Blue Line) पर चलने वाले मुसाफिरों के सफर को आसान बनाने के लिए अब सभी 6 कोच की ट्रेनों में 120 से अधिक कोचों को जोड़ने का फैसला किया है. जिसके इन तीनों लाइन पर चलने वाली सभी मेट्रो ट्रेनें 8 कोच की हो जाएंगी.
गौरतलब है कि डीएमआरसी के इस फैसले से सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन करना आसान होगा. वहीं लंबी दूरी पर अनावश्यक भीड़-भाड़ से भी छुटकारा मिलेगा.
ये भी पढ़ें- Indian Railway: एसी कोच होंगे अब और मॉडर्न, कपड़ों के पर्दों की जगह किए जाएंगे ये खास इंतजाम
LIVE TV