Maharashtra CM Race news: सूत्रों के मुताबिक अजित पवार की राष्ट्रवादी और एकनाथ शिंदे की शिवसेना को उप-मुख्यमंत्री पद का ऑफर दिया गया है. वे दोनो खुद या अपनी-अपनी पार्टी से किसी का भी नाम इस पद के लिए दे सकते हैं. भाजपा की ओर से अश्विनी वैष्णव को ऑब्जर्वर चुना गया है.
Trending Photos
Eknath Shinde on Maharashtra CM Race: महाराष्ट्र में बीजेपी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार को लेकर छाया सस्पेंस खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. आज सुबह से जारी हलचल के बीच बीजेपी और शिवसेना दोनों की ओर से पॉलिटिकल प्रेसर का नया दौर देखने को मिला. हालांकि बीजेपी और शिवसेना किसी ने भी कोई ऐसा बयान नहीं दिया है, जिससे कांग्रेस और उद्धवसेना को सवाल उठाने का मौका मिल सके. इस बीच ज़ी न्यूज़ के सहयोगी चैनल ZEE 24 तास के सूत्रों की खबर के मुताबिक बीजेपी पूरे 5 साल के कार्यकाल के लिए अपना यानी बीजेपी का ही मुख्यमंत्री रखना चाहती है.
दरअसल पहले अटकलें लगाई जा रही थीं कि तीन साल बीजेपी, एक साल शिवसेना और एक साल एनसीपी का सीएम रहेगा. लेकिन अब जानकारी सामने आयी है, की पांच साल केवल भाजपा का ही मुख्यमंत्री रहेगा.
ये भी पढ़ें- : सीएम की कुर्सी नहीं तो एकनाथ शिंदे किस पर मानेंगे? भाजपा के पास क्या हैं दो विकल्प
नागपुर से दिल्ली जा रहे देवेंद्र फडणवीस
ताजा खबर के मुताबिक बीजेपी नेता देंवेंद्र फडणवीस नागपुर रवाना हो रहे हैं. उसके बाद वो दिल्ली आएंगे. उधर शिवसेना अध्यक्ष और निवर्तमान सीएम एकनाथ शिंदे दोपहर तीन बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करके अपने रुख की जानकारी देते हुए कोई चौंकाने वाला फैसला सुना सकते हैं.
बीजेपी के ऑब्जर्वर रवाना होने से पहले तीन बजे एकनाथ शिंदे की प्रेस कॉन्फ्रेंस
शुक्रवार को भाजपा के दो ऑब्जर्वर दिल्ली से महाराष्ट्र आयेंगे. महायुती के निर्वाचित विधायको से रायशुमारी करेंगे. इस के दो दिन बाद तक मुख्यमंत्री का नाम साझा किया जाएगा. ये दो ऑब्जर्वर कौन होंगे अब तक पता नही चल पाया. आप को बता दें, अब तक भाजपा की ओर से मुख्यमंत्री का नाम तय नही किया गया. लेकिन देवेंद्र फडणवीस का नाम सब से आगे है.
एनसीपी तो मान गई, क्या इस फार्मुले से गठन होगा मंत्रिमंडल
सूत्रों के मुताबिक अजित पवार की राष्ट्रवादी और एकनाथ शिंदे की शिवसेना को उप-मुख्यमंत्री पद का ऑफर दिया गया है. वे दोनो खुद या अपनी-अपनी पार्टी से किसी का भी नाम इस पद के लिए दे सकते हैं. भाजपा की ओर से अश्विनी वैष्णव को ऑब्जर्वर चुना गया है. सूत्रों के मुताबिक बीजेपी के कोटे से 25 विधायक शपथ ले सकते है, इन्ही 25 विधायकों में बीजेपी छोटे छोटे दलों को भी मंत्री पद दे सकती है, रामदास अठावले की पार्टी को इसी कोटे में से एक मंत्री पद मिल सकता हैl शिवसेना को 10 मंत्री पद दिए जा सकते है जबकि NCP को 7-8 मंत्री पद ही दिए जायेंगे.