नई दिल्ली: DNA में मंगलवार को हमने सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के दो प्राइवेट वीडियोज आपको दिखाए थे. आज हम आपको उन्हीं के साथ का एक और वीडियो दिखाएंगे. ये वीडियो भी इसी वर्ष फरवरी का है और इसे मुंबई में रिया चक्रवर्ती के घर पर रिकॉर्ड किया गया है. ऐसा लगता है कि खुद रिया चक्रवर्ती इसे अपने मोबाइल फोन पर रिकॉर्ड कर रही हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस वीडियो में सुशांत सिंह राजपूत बीमार और परेशान दिखाई दे रहे हैं. ऐसा लग रहा है कि वो नशे में हैं और खुद पर उनका नियंत्रण नहीं है. उनके चेहरे पर भाव तेजी से बदल रहे हैं. कभी वो परेशान दिखाई दे रहे हैं तो कभी बेबस नजर आ रहे हैं.


यहां देखें सुशांत की तीसरा Unseen Video


यहां हम आपको बता दें कि रिया चक्रवर्ती के पिता लेफ्टिनेंट कर्नल इंद्रजीत चक्रवर्ती भी डॉक्टर हैं. वर्ष 1988 में उन्होंने पुणे के प्रसिद्ध Armed Forces Medical College से डिग्री ली थी. वो भारतीय सेना से रिटायर हो चुके हैं हालांकि वो लंबे समय तक भारतीय सेना में बतौर डॉक्टर अपनी सेवाएं दे चुके हैं.


अब इन वीडियो से सवाल उठता है कि क्या रिया चक्रवर्ती के पिता को भी यह समझ में नहीं आया कि सुशांत सिंह राजपूत की हालत कितनी खराब है? रिया चक्रवर्ती के पिता खुद डॉक्टर हैं, उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत की मदद क्यों नहीं की? उन्हें तो सुशांत को फौरन अस्पताल में भर्ती कराना चाहिए था. लेकिन ऐसा लगता है मानो लेफ्टिनेंट कर्नल डॉक्टर इंद्रजीत चक्रवर्ती ने भी सुशांत सिंह राजपूत के लिए कुछ भी नहीं किया.


हमने आपको सुशांत सिंह राजपूत के जो प्राइवेट वीडियो दिखाए, उन्हें लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं. कई लोग बहुत नाराज भी हैं. उन्हें लगता है कि हमने जो वीडियो दिखाए उनसे रिया चक्रवर्ती को मदद मिलेगी. कुछ लोगों को यह भी लगता है कि सुशांत के निजी क्षणों के इन वीडियो को दिखाना सही नहीं है. आपकी नाराजगी को हम समझ सकते हैं क्योंकि सुशांत सिंह राजपूत मामले से कहीं न कहीं हर किसी की भावनाएं जुड़ी हुई हैं. लोग चाहते हैं कि इस केस में इंसाफ हो और उन लोगों को सजा मिले जो सुशांत सिंह राजपूत जैसे प्रतिभावान अभिनेता की इस हालत के लिए जिम्मेदार हैं.


यहां देखें सुशांत सिंह राजपूत के Unseen Videos


ZEE NEWS भी बिल्कुल यही चाहता है. सुशांत सिंह राजपूत के मामले में ZEE NEWS ने शुरू से ही पूरी तरह जिम्मेदार रिपोर्टिंग की है. क्योंकि हमारे लिए ये न्याय का मामला है, न कि सनसनी पैदा करके TRP बटोरने का. हम आपको आज 3 ऐसी बातें याद दिलाना चाहेंगे, जिससे आप समझ जाएंगे कि सुशांत सिंह राजपूत के मामले में ZEE NEWS का स्टैंड क्या है.


पहली बात: आपको नहीं भूलना चाहिए कि हम वो चैनल हैं जिन्होंने रिया चक्रवर्ती का इंटरव्यू लेने और उसे दिखाने से मना कर दिया था. रिया चक्रवर्ती के वकीलों ने हमसे संपर्क करके कहा था कि अगर हम उनके पक्ष में खबरें दिखाएंगे तो वो रिया चक्रवर्ती का इंटरव्यू सबसे पहले हमें दिलवा सकते हैं. लेकिन हमने मना कर दिया. क्योंकि ड्रग्स के केस में एक संदिग्ध आरोपी को मंच देना पत्रकारिता के हमारे ऊंचे आदर्शों के विपरीत है.


दूसरी बात: सुशांत सिंह राजपूत के सारे प्राइवेट वीडियो हमने रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी के बाद दिखाए. ये हमारे पास पहले से थे, लेकिन हमने इन्हें नहीं दिखाया क्योंकि हमें पता था कि उनके वकील इसका फायदा उठा सकते हैं.


तीसरी बात: ZEE NEWS पर हम लगातार मांग करते रहे हैं कि रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी होनी चाहिए और हमने 24 घंटे पहले ही बता दिया था कि रिया चक्रवर्ती कब गिरफ्तार होने वाली हैं. 


इस केस में ताकतवर लोग शामिल
सुशांत सिंह राजपूत का ये केस कोई साधारण मामला नहीं है. इसमें बड़े-बड़े लोगों के हित जुड़े हुए हैं. इसमें फिल्म इंडस्ट्री के ताकतवर लोगों से लेकर ड्रग्स माफिया तक शामिल हैं. ऊपर से यह मामला सीधे तौर पर महाराष्ट्र और देश की राजनीति के साथ भी जुड़ चुका है. सुशांत की मौत के असली दोषी इतने शक्तिशाली हैं कि वो मीडिया का इस्तेमाल अपने पक्ष में करना जानते हैं. इसलिए जरूरी है कि इस केस की रिपोर्टिंग में मीडिया भी समझदारी दिखाए. 


अब हम आपको बताते हैं कि हमने सुशांत सिंह राजपूत के जो प्राइवेट वीडियो दिखाए हैं उनका असर क्या हुआ है? इन वीडियो को देखने के बाद अब वो बातें हो रही हैं जिन पर अब तक कोई नहीं बोल रहा था. हम आपको बताते हैं कि ये 5 बड़ी बातें क्या हैं:


- सुशांत सिंह राजपूत के नए वीडियो देखने के बाद पहली बार लोग कह रहे हैं कि आखिर रिया चक्रवर्ती ये वीडियो क्यों बना रही थीं? ऐसे किसी मौके का वीडियो बनाने के पीछे उनका क्या मकसद हो सकता है?


- दूसरी बात यह कि रिया चक्रवर्ती जब ये वीडियो बना रही हैं तो वो इस बात का ध्यान रखेंगी ही कि उनका रोल पॉजिटिव दिखे. इसीलिए वो वीडियो में भी अच्छी-अच्छी बातें ही कर रही हैं.


- तीसरी बात अब यह पूछी जा रही है कि क्या रिया चक्रवर्ती ने ही ड्रग्स दे-देकर सुशांत को इस हाल में पहुंचा दिया था और अब वो उनका वीडियो बनाकर कोई सबूत तैयार कर रही थीं?


- चौथी बात यह कही जा रही है कि सुशांत सिंह राजपूत अगर इतने बीमार थे तो रिया चक्रवर्ती उन्हें ड्रग्स क्यों दे रही थीं. रिया चक्रवर्ती जानती थीं कि सुशांत को डिप्रेशन की दवाएं दी जा रही हैं. इन दवाओं के साथ अगर कोई ड्रग्स लेता है तो ये जानलेवा हो सकता है.


- पांचवी अहम बात जो अब हो रही है वो ये कि अगर सुशांत की हालत इतनी खराब थी तो रिया चक्रवर्ती ने उन्हें अस्पताल में भर्ती क्यों नहीं कराया. या जब वो उन्हें छोड़कर जा रही थीं, तब परिवार वालों को उनकी हालत के बारे में ढंग से पूरा हैंडओवर क्यों नहीं दिया.