Breaking News Updates:
Trending Photos
देश दुनिया की तमाम खबरों के लिए ब्लॉग
शिंदे के बयान पर क्या बोले फडणवीस
नागपुर में महाराष्ट्र के पूर्व उपमुख्यमंत्री और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने राज्य में मुख्यमंत्री पद को लेकर चल रही चर्चाओं पर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि महायुति में कभी भी एक-दूसरे के बीच मतभेद नहीं रहे हैं और सभी निर्णय एकजुट होकर किए गए हैं. फडणवीस ने स्पष्ट किया कि उन्होंने पहले ही यह कहा था कि चुनाव के बाद मुख्यमंत्री पद को लेकर निर्णय सामूहिक रूप से लिया जाएगा और इस बारे में किसी प्रकार का संदेह नहीं है, जैसा कि एकनाथ शिंदे ने आज स्पष्ट किया.
फडणवीस ने आगे कहा कि जल्द ही वे अपने नेताओं से मिलकर अंतिम निर्णय लेंगे. उनका यह बयान महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के उस बयान के बाद आया, जिसमें उन्होंने कहा था कि मुख्यमंत्री पद को लेकर बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं द्वारा लिया गया कोई भी निर्णय शिवसेना पूरी तरह से समर्थन करेगी.
#WATCH | Nagpur | "In our Mahayuti, there was never a difference of opinions towards one another. We have always made decisions by sitting together and we have said before elections that we will take the decision (regarding CM's post) collectively after the elections. A few… pic.twitter.com/HH7DNo3l77
— ANI (@ANI) November 27, 2024
ठाणे में शिंदे कर रहे प्रेस कॉन्फ्रेंस, उधर दिल्ली में अमित शाह से मिल रहे शिवसेना सांसद
शिवसेना सुप्रीमो एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र सरकार गठन के बीच ठाणे में प्रेस कांफ्रेंस की है और उन्होंने साफ किया कि वे सरकार गठन के बीच में अड़चन नहीं बनेंगे. उधर दिल्ली में शिवसेना के सांसद अमित शाह से मुलाकात कर रहे हैं. शिवसेना के सांसदों ने एकनाथ शिंदे को ही सीएम बनाने की मांग की है.
एकनाथ शिंदे की प्रेस कांफ्रेंस..
#Live l 27-11-2024 ठाणे
पत्रकार परिषदेतून लाईव्ह
https://t.co/VmH4C3lRNt— Eknath Shinde - एकनाथ शिंदे (@mieknathshinde) November 27, 2024
Delhi High Court News: सनातन बोर्ड की याचिका हाईकोर्ट में खारिज
वक़्फ़ बोर्ड की तर्ज पर हिंदू धर्म के हितों की रक्षा के लिए रक्षा के लिए सनातन बोर्ड जे गठन की मांग वाली याचिका दिल्ली HC ने खारिज की है. हाई कोर्ट ने कहा कि ये नीतिगत मसला है. कोर्ट इसमे दखल नहीं दे सकता. याचिकाकर्ता चाहें तो इसके लिए केंद्र सरकार के पास अपनी मांग रख सकते है. सनातन सेवा संघ ट्रस्ट नाम के संगठन ने याचिका दायर की थी.
Maharashtra CM Race: महाराष्ट्र सीएम रेस
मीडिया रिपोर्ट्स और सूत्रों के हवाले से आई खबरों के मुताबिक महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री के नाम को लेकर सस्पेंस बढ़ने के बजाए जल्द ही खत्म भी हो सकता है. तमाम अटकलों के बीच शिवसेना सांसद नरेश म्हस्के ने कहा है कि अगर महायुति ने यह निर्णय लिया तो उनका खेमा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में देवेंद्र फड़णवीस को स्वीकार कर लेगा. उन्होंने यह भी दावा किया कि एकनाथ शिंदे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा फड़नवीस को चुने जाने से नाराज नहीं थे. म्हस्के ने बुधवार को कहा, "हम उद्धव ठाकरे नहीं हैं जो अगर हमें मुख्यमंत्री पद नहीं दिया गया तो चले जाएंगे."
महाराष्ट्र में सीएम पद पर सस्पेंस बरकरार है. तीन बजे शिंदे की प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी. क्या कुछ चल रहा है, जानने के लिए यहां क्लिक करें-
Eknath Shinde PC: तीन बजे शिंदे की पीसी
निवर्तमान सीएम एकनाथ शिंदे दोपहर 3 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.
Maharashtra CM LIVE Updates: महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री कौन बनेगा?
शिवसेना सांसद नरेश म्हस्के ने कहा है कि अगर महायुति गठबंधन के नेताओं ने ये फैसला लिया कि बीजेपी का सीएम बनेगा तो शिवसेना महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में देवेंद्र फड़णवीस को स्वीकार कर लेगी. उन्होंने यह भी दावा किया कि एकनाथ शिंदे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा फड़नवीस को चुने जाने से नाराज नहीं थे. म्हस्के ने बुधवार को कहा, "हम उद्धव ठाकरे नहीं हैं जो अगर हमें मुख्यमंत्री पद नहीं दिया गया तो चले जाएंगे।"
BJP News: बीजेपी में संगठनात्मक चुनाव कराने की तैयारी
भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने राष्ट्रीय चुनाव अधिकारी एवं प्रदेश इकाई के समन्वय हेतु पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है. जो संगठन के चुनाव संपन्न कराएंगे राधा मोहन दास अग्रवाल को राजस्थान, पंजाब, चंडीगढ़ और गुजरात का पर्यवेक्षक बनाया गया है. राजस्थान भाजपा के प्रभारी भी हैं, राधामोहन दास अग्रवाल.
Dhirendra Shastri LIVE Sanatan Hindu Ekta Yatra Update: गजवा ए हिंद हो जाये, या भगवा ए हिंद हो जाए: पंडित धीरेंद्र शास्त्री
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा है कि उनका उद्देश्य पूरा होने से कोई रोक नहीं सकता है. मध्य प्रदेश के छत्तरपुर जिले से प्रारंभ हुई बागेश्वर महाराज धीरेन्द्र शास्त्री की आठ दिवसीय हिंदू सनातन पदयात्रा 6 वे दिन निवाड़ी जिले के घुघसी ग्राम पहुंची, जहां रात्रि विश्राम से पूर्व मंच से आमजन को संबोधित करते हुए धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा की हिन्दुओं को मंजिल तब प्राप्त होगी, जब नारी नारायणी बन जायेगी, मंदिर में बनी हुई जितनी मस्जिदे है वहा फिर से मंदिर बन जायेगे, गीता व रामायण की बाते बच्चे से लेकर वृद्ध बोलने लग जाएगा, जब भी कोई व्यक्ति राम पर उंगली उठाये तो उसकी वही उंगली वापिस उसके मुंह मे कर दी जाए, जब भी बहिन बेटी कही से भी गुजर जाए तो धर्म विरोधी लव जिहाद वाले टेड़ी निगाह से ना देखे, हिन्दू राष्ट्र में रहकर हिंदू राष्ट्र का झण्डा फहरा देगे तब हिंदुओ को मंजिल मिलेगी, अन्त में उन्होंने कहा की हिन्दू जग जाए तो बढ़िया है, नही जग जाए तो और बढ़िया है, जल्दी इस्लामिक राष्ट्र बन जाये, हम तो भैया आर पार के मूड में निकले या तो गजवा ए हिन्द हो जाये, या भगवा ए हिन्द हो जाए, कौन हिन्दू मुसलमान करता रहे, जो भी होना हो जल्दी हो जाये, सनातन यात्रा का पडाव आज घुघसी ग्राम के श्री राम पैलेस व शारदा महाविद्यालय में हुआ.
Punjab News: पंजाब न्यूज़
पंजाब के डीजीपी एक्स पर एक बड़ी सफलता में, एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) ने एसएएस नगर पुलिस के साथ एक संयुक्त अभियान में दविंदर बंबीहा गैंग के दो गुर्गों को पकड़ लिया। गिरफ्तार गुर्गों को संयुक्त राज्य अमेरिका स्थित कुलवीर सिंह लाला बेनीपाल द्वारा नियंत्रित किया गया था, जो उसका सहयोगी था। फरार विदेश स्थित लकी पटियाल ने पहले दो अलग-अलग हमलों की साजिश रची थी, एक फाइनेंसर पर और दूसरा एसएएस नगर में प्रतिद्वंद्वी गिरोह के सदस्य पर। आरोपियों की प्रारंभिक जांच से पता चला है कि उन्हें ट्राईसिटी क्षेत्र में सिलसिलेवार वारदातों को अंजाम देने का काम सौंपा गया था। बरामदगी: 2 पिस्तौल और 7 जिंदा कारतूस
Sambhal latest update: संभल में तनाव बरकरार
उत्तर प्रदेश के संभल में हुए बवाल के बाद योगी सरकार अपराधियों और उपद्रवियों के खिलाफ कड़ा कदम उठा सकती है. अब प्रदेश में पत्थरबाजों और उपद्रवियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. संभल हिंसा मामला पुलिस ने हिंसा में शामिल आरोपियों की पहचान करने के लिए कुछ बलवाइयों की पहचान पूरी कर ली है. पुलिस ने हिंसा करने वालों, पुलिस पर गोली चलाने वालों और पथराव करने वालों की फोटो आइडेंटिफाई की है. पहचान के बाद आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस जगह जगह छापेमारी कर रही है. अब तक पुलिस ने 100 आरोपियों की पहचान की है उनमें से ये तस्वीरें शामिल है. संभल में पुलिस प्रशासन ने 30 नवंबर तक बाहरी लोगों पर बैन लगा दिया है.
संसद के दोनों सदन कल तक के लिए स्थगित
लोकसभा में 12 बजे कार्रवाई दोबारा शुरू होते ही जमकर हंगामा हुआ और सदन पूरे दिन के लिए स्थगित कर दिया गया.
Sambhal Voilence update: संभल हिंसा अपडेट आज क्या हुआ?
संभल हिंसा मामला पुलिस ने हिंसा में शामिल आरोपियों की पहचान करने के लिए कुछ फोटो आइडेंटिफाई की है. इस आरोपियों की पहचान पुलिस ने कर ली है। अब हिंसा के इन आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस जगह जगह छापेमारी कर रही है. अभी तक पुलिस ने 100 आरोपियों की पहचान की है उनमें से ये तस्वीरें भी शामिल है.
Maharashtra CM Race: महाराष्ट्र में कौन बनेगा मुख्यमंत्री?
महाराष्ट्र में सीएम को लेकर सस्पेंस बरकरार है. सूत्रों के मुताबिक बीजेपी पूरे पांच साल अपना सीएम रखना चाहती है. उधर शिवसेना का कहना है कि मराठी अस्मिता को मजबूत करने के लिए और उद्धवसेना को काउंटर करने के लिए एकनाथ शिंदे का चेहरा मजबूती देगा. सीएम पद को लेकर जारी फ्रेंडली फाइट कहां तक पहुंची है, जानने के लिए क्लिक करें ये लिंक- Maharashtra CM Race Inside Story: सीएम की कुर्सी नहीं तो एकनाथ शिंदे किस पर मानेंगे? भाजपा के पास क्या हैं दो विकल्प
Maharashtra CM Race: महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद पर सस्पेंस बरकरार
महाराष्ट्र में सीएम को लेकर सस्पेंस बरकरार है. राजनीति के जानकारों का मानना है कि मराठी अस्मिता को मजबूत करने के लिए एकनाथ शिंदे का चेहरा मजबूती देगा. इस वजह से एकनाथ शिंदे और शिवसेना एकसुर में बीजेपी पर सीएम न बदलने का दबाव बना रही है.
Congress MP Gaurav Gogoi on Gautam Adani : मोदी सरकार पर गौरव गोगोई का हमला
कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा, 'अडानी मुद्दे पर पीएम मोदी की चुप्पी से यह बेहद स्पष्ट हो जाता है कि मोदी सरकार कुछ छिपा रही है. ऐसे में अगर अमेरिका की कोई जांच एजेंसी किसी कंपनी पर इतना गंभीर आरोप लगाती है, तो ये भारत सरकार की जिम्मेदारी बनती है.' जांच में शामिल होने के लिए लेकिन आज जो पूर्ण सन्नाटा हम देख रहे हैं वह सन्नाटा नहीं है, यह आवाज है और यह आवाज देश की जनता सुन रही है.'
अडानी को जेल होनी चाहिए: राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, 'सरकार अडानी को बचा रही है. उन्हें जेल होनी चाहिए. राहुल गांधी ने अडानी की अरेस्टिंग की मांग दोहराई है.'
Agniveer Recruitment in MP: अग्निवीर भर्ती की तारीख
MP के सागर में अग्निवीर सेना भर्ती रैली का आयोजन होगा. यहां 10 जिलों के करीब 10 हजार युवा परीक्षा देने आ सकते हैं. अग्निवीर सेना भर्ती रैली सागर शहर के इंदिरा गांधी इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में की जाएगी. तैयारियां जारी हैं. भर्ती की रैली 9 दिन चलेगी, जिसमें युवाओं का चयन होगा.
राजस्थान का मंथन दिल्ली में
दिल्ली सीएम भजनलाल शर्मा दिल्ली में। फिलहाल जोधपुर हाउस में ठहरे है सीएम भजनलाल। देर रात केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल से की मुलाकात। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के आवास पर हुई मुलाकात।
संसद की कार्यवाही शुरु होते ही सदन स्थगित
लोकसभा में सदन की प्रोसिडिंग शुरू होते ही विपक्ष नारेबाजी करने लगा. अरुण गोविल ओटीटी कंटेट को लेकर कुछ कहना चाह रहे थे, लेकिन विपक्ष ने उन्हें उनका मुद्दा नहीं उठाने दिया. वहीं राज्यसभा में अडाणी मामले को लेकर कार्य स्थगन का नोटिस दिया गया.
BJP Meet: बीजेपी की बैठक शुरू
भारतीय जनता पार्टी की संगठन चुनाव को लेकर कार्यशाला और बैठक आज, सुबह 10ः30 बजे से विश्वेश्वरैया प्रेक्षागृह में होने वाली बैठक में कई बड़े नेता पहुंच गए हैं. भाजपा के राष्ट्रीय सहचुनाव अधिकारी नरेश बंसल, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी, प्रदेश चुनाव अधिकारी डॉ. महेन्द्र नाथ पाण्डेय तथा प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह मौजूद रहेंगे. बैठक में प्रदेश पदाधिकारी, पार्टी के सभी संगठनात्मक जिलों के जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी, क्षेत्रीय अध्यक्ष, जिला चुनाव अधिकारी, जिला सहायक चुनाव अधिकारी, जिला सक्रिय सदस्यता सत्यापन अधिकारी के साथ ही मोर्चो के प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश के मीडिया, सोशल मीडिया एवं आईटी के प्रभारी व सहप्रभारी भी उपस्थित रहेंगे.
Bettiah rape: शर्मनाक अपराध
बिहार में युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म. मनुआपुल थाना अंतर्गत वैष्णवी कॉलोनी की घटना. प्रेमी-प्रेमिका को देख चार हैवानों ने घटना को दिया अंजाम. चार में से दो ने किया गैंगरेप. सुचना पर एसपी शौर्य सुमन एसडीपीओ विवेक दीप पहुंचे घटनास्थल पर. चारों युवक गिरफ्तार. पीड़िता जीएमसीएच में भर्ती. हो रही मेडिकल जांच. हैवानो को स्पीड़ी ट्रायल से दिलाएगी जाएगी सजा, बेतिया पुलिस ने जारी किया प्रेस विज्ञप्ति.
Mukul Rohatgi on Adani case: अडानी मामला
अडानी समूह के खिलाफ अमेरिकी अदालत में लगाए गए आरोपों पर पूर्व अटॉर्नी जनरल और वरिष्ठ वकील मुकुल रोहतगी ने कहा, "अडानी को इसका जवाब देना होगा. अडानी अमेरिका में कानूनी परामर्श लेंगे...मैंने आपको 5 आरोपों के बारे में बताया. चार्ज-1 और चार्ज-5 अधिक महत्वपूर्ण हैं और इनमें से किसी में भी अडानी का नाम नहीं है."
Parliament News: संसद का शीतकालीन सत्र
बुधवार को सुबह 10 बजे एक अहम बैठक होने जा रही है. इंडिया ब्लॉक फ्लोर लीडर्स की यह बैठक अहम है. जानकारी के अनुसार, इस बैठक में संसद सत्र और अन्य कार्यों को लेकर चर्चा की जा सकती है. इसके अलावा, बैठक में संसद सत्र के दौरान होने वाली चर्चा के एजेंडों पर विचार किया जाएगा. इसके अलावा, सरकार को सदन में घेरने पर भी रणनीति बनाई जाने की संभावना है. महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनावों, साथ ही विभिन्न राज्यों में हुए उपचुनावों के बाद इंडिया ब्लॉक की इस बैठक को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. खासकर झारखंड विधानसभा चुनाव के बाद, जहां 28 नवंबर को हेमंत सोरेन का शपथ ग्रहण समारोह होगा. इस मौके पर इंडिया गठबंधन के बड़े नेता शामिल होंगे, जो गठबंधन की एकता और राजनीतिक दृष्टिकोण को और मजबूत करेंगे.
Rahul Gandhi News: राहुल गांधी की ताजा खबर
Sources: आज राहुल गांधी के संभल जाने की संभावना कम. कल भी नहीं जाएँगे राहुल गांधी, क्योंकि कल संसद में प्रियंका का शपथ ग्रहण होगा. और झारखंड में हेमंत सरकार का शपथग्रहण. राहुल दोनों कार्यक्रम में रहने वाले हैं शायद शुक्रवार को संभल जाएँगे राहुल गांधी.
Pakistan Rangers Fire: पाकिस्तान में भूने जा रहे इमरान खान समर्थक
Not only has the regime massacred dozens of civilians, PTI’s member national assembly @ShafqatAwanAdv says dead bodies are not being handed over to family members or party officials to cover up the atrocities that have been committed. “I want the world to know how the… pic.twitter.com/UxdJvae7Ma
— PTI USA Official (@PTIOfficialUSA) November 27, 2024
CM Yogi news: सीएम योगी का दौरा
आज संगम नगरी प्रयागराज में रहेंगे सीएम योगी. सुबह 10.50 बजे सीएम योगी पुलिस लाइन हेलीपैड पहुंचेंगे, यहां से इलाहाबाद विश्विद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होने पहुंचेंगे, डेढ़ घंटे दीक्षांत समारोह में रहने के बाद सर्किट हाउस पहुंचेंगे, सर्किट हाउस में 45 मिनट विश्राम का समय रखा गया है. दोपहर 1.20 बजे नगर निगम के लिए रवाना होंगे सीएम योगी, नगर निगम में सफाई की निगरानी के लिए नवनिर्मित कंट्रोल रूम का अनावरण करेंगे, नगर निगम से नागवासुकी मंदिर दर्शन के लिए पहुंचेंगे. गंगा रिवरफ्रंट का अवलोकन, झूंसी रेलवे ब्रिज से संगम नोज तक ड्रेजिंग का काम देखेंगे, पांटून पुल का अवलोकन करेंगे, मेला प्राधिकरण कार्यालय में आईसीसीसी निरीक्षण करेंगे. दोपहर 2.25 बजे परेड मैदान में स्वच्छता उपकरण, जल पुलिस, फायर, रेडियो और महाकुंभ में उपयोग होने वाले उपकरण का लोकार्पण करेंगे. परेड मैदान में महाकुंभ में स्वच्छता पर आधारित लघु फिल्म देखेंगे. यहीं गूगल के साथ MOU साइन करेंगे. वो सफाईकर्मियों को यूनिफॉर्म वितरण और नाविकों को लाइफ जैकेट और बीमा प्रमाण पत्र वितरित करेंगे. दोपहर 3.30 बजे सीएम योगी प्रयागराज से रवाना हो जाएंगे.
Delhi Arvind Kejriwal sanitation workers meet: आप प्रमुख का आयोजन
दिल्ली: AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल अपने आवास पर सफाई कर्मचारियों को सम्मानित करेंगे. AAP विधायक और पार्षद अपने-अपने क्षेत्र में ऐसा ही करेंगे.
Parliament Winter Session: संसद सत्र का तीसरा दिन आज
25 नवंबर से शुरू हुआ संसद सत्र 20 दिसंबर तक चलेगा. इस दौरान पांच नए विधेयक पेश होंगे. वहीं वक्फ (संशोधन) समेत 11 अन्य विधेयकों को चर्चा के लिए सूचीबद्ध किया गया है. कुल 16 विधेयक होंगे, जिन्हें सरकार इस सत्र में पारित करवाने की तैयारी में है. विपक्षी पार्टियों के जिस तरह के तेवर हैं, उससे लग रहा है कि शायद सारे बिल न पास हो सकें.
Rajya Savha chunav Andhra Pradesh: आंध्र प्रदेश में राज्यसभा चुनाव
निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने आंध्र प्रदेश में राज्यसभा की तीन रिक्त सीट के लिए उपचुनाव का कार्यक्रम मंगलवार को अधिसूचित कर दिया. सभी तीन सीटों पर उपचुनाव 20 दिसंबर को होगा और उसी दिन मतगणना होगी. युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी (YSRCP) के राज्यसभा सदस्य M वेंकट रमन्ना, B मस्तान राव यादव और R कृष्णैया के इस्तीफे के बाद ये सीटें खाली हुईं. YS जगन मोहन रेड्डी के नेतृत्व वाली पार्टी के पास केवल 8 राज्यसभा सदस्य हैं. तेलुगु देशम पार्टी (TDP) के नेतृत्व वाला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) 20 दिसंबर को होने वाले उपचुनावों में राज्यसभा की तीनों सीट पर कब्जा कर सकता है, क्योंकि दक्षिणी राज्य की विधानसभा में उसके पास प्रचंड बहुमत है.
Sambhal News: संभल मस्जिद के बाद अजमेर दरगाह के मंदिर होने का दावा
हिंदू सेना की तरफ से सबूत के तौर पर 1910 में पब्लिश हुई किताब की पेशी. आज कोर्ट में आगे की सुनवाई पर होगा फैसला.
West Bengal BJP March: बीजेपी का मार्च
पश्चिम बंगाल के भाजपा विधायक हिंदू नेता चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी की गिरफ्तारी के विरोध में बांग्लादेश उप उच्चायोग तक मार्च करेंगे
Agra-Lucknow Expressway accident: आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर बड़ा सड़क हादसा
आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हुआ बड़ा सड़क हादसा कन्नौज में हुआ है हादसा सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के 5 डॉक्टरों की दर्दनाक मौत. लखनऊ से शादी समारोह से वापस लौटते समय हुआ हादसा तड़के 4 बजे के आसपास हुआ हादसा. सड़क हादसे में मौत के शिकार बने डॉ.अनिरुद्ध वर्मा, डॉ.संतोष कुमार मौर्य, डॉ.जयवीर सिंह, डॉ अरुण कुमार, डॉ.नरदेव की हुई पहचान मौत के शिकार बने सभी डॉक्टर पीजी कर रहे थे.
Sambhal News: संभल में तनाव बरकरार
यूपी के संभल के मौजूदा हालातों पर SP कृष्ण कुमार का कहना है, 'संभल जिले में रविवार को हुई घटना के बाद पुलिस ने एहतियातन इंटरनेट बंद करने का आह्वान किया था, जो अब भी जारी है. बाकी सभी चीजें बहाल कर दी गई हैं.' स्थिति सामान्य है. पुलिस ने घटना में शामिल लोगों के सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं. 100 से ज्यादा लोगों की पहचान कर ली गई है. वे जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे. पिछले 24 घंटों में 27 लोगों को गिरफ्तार किया गया है , जिसमें से 25 पुरुष और 2 महिलाएं हैं...संभल के सांसद जिया-उर-रहमान बर्क को 23 नवंबर को बीएनएस की धारा 168 के तहत नोटिस जारी किया गया है. आज राहुल गांधी हिंसा वाले क्षेत्रों में जा सकते हैं.
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.