नई दिल्ली: आज 5 अगस्त है. दो वर्ष पहले 5 अगस्त को ही कश्मीर से धारा 370 को हटाया गया था. इस मौके पर कश्मीर से हमारी विशेष सीरीज जारी है और आज इसमें हम आपको कश्मीर से क्रिकेट के बैट्स के बारे में बताएंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्रिकेट में बल्लेबाज जिस बैट से हजारों रन बनाते हैं उन्हें Willow Bat कहा जाता है. ये बैट Willow पेड़ की लकड़ी से बनाए जाते हैं और आपको जानकर हैरानी होगी कि कश्मीर देश का एकमात्र ऐसा राज्य है जहां पर Willow पेड़ उगता है. जो लोग क्रिकेट खेलते हैं या फिर क्रिकेट के जानकार हैं वो कश्मीर Willow Bat के बारे में जानते होंगे.


जो कश्मीर क्रिकेट की दुनिया को शानदार बैट देता है, वहां से अभी तक केवल एक क्रिकेटर ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल पाया है. परवेज रसूल एकमात्र ऐसे खिलाड़ी रहे हैं जिन्होंने भारत की तरफ से एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेला है.


लेकिन अब नए कश्मीर को देखकर लगता है कि यहां के युवा क्रिकेटर नई ऊंचाईयां छूने के लिए तैयार हैं. हम कश्मीर के कुलगाम में एक क्रिकेट ग्राउंड पर पहुंचे, जहां न सिर्फ लड़के बल्कि लड़कियां भी क्रिकेट की ट्रेनिंग लेती हैं. 


देखें कश्मीर पर हमारी स्पेशल रिपोर्ट-