नई दिल्ली: Zee News के प्राइम टाइम शो DNA ने नया कीर्तिमान बनाया है. 26 जनवरी को दिल्ली में हुई हिंसा के बाद 27 जनवरी को प्रसारित हुए DNA के स्पेशल शो #LalQuilaHamaraHai को 48 घंटे के भीतर सोशल मीडिया पर 1.14 करोड़ बार देखा गया. लोग इस स्पेशल शो को खूब पसंद कर रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि Zee News के एडिटर इन चीफ सुधीर चौधरी द्वारा होस्ट किए गए DNA के स्पेशल शो #LalQuilaHamaraHai के कुल मिलाकर 1 करोड़ से ज्यादा Views सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर हो चुके हैं. इनमें फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब और इंस्टाग्राम शामिल हैं.


48 घंटे में 1.14 करोड़ Views


Zee News के फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब और इंस्टाग्राम के हैंडल पर जाकर लोग DNA के स्पेशल शो #LalQuilaHamaraHai को देख रहे हैं. 29 जनवरी 2021 की शाम तक 1.14 करोड़ लोगों ने इस स्पेशल शो को देखा.


ये भी पढ़ें- किसान आंदोलन अपने रास्ते से कैसे भटका? खुली रेडीमेड सेकुलरिज्म की पोल


जान लें कि 26 जनवरी को दिल्ली (Delhi) में हुई हिंसा के बाद 27 जनवरी को DNA के स्पेशल शो #LalQuilaHamaraHai को लाल क़िला से प्रसारित किया गया था. इसमें दिखाया गया था कि कैसे गणतंत्र दिवस के दिन प्रदर्शनकारियों ने लाल क़िला (Lal Quila) में तोड़-फोड़ की थी और दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के जवानों पर हमला किया था.


DNA के स्पेशल शो में खास क्या


DNA के स्पेशल शो #LalQuilaHamaraHai में दिल्ली पुलिस के उन वीर जवानों के साहस के बारे में बताया गया था, जिन्होंने 26 जनवरी के दिन बिना गोली चलाए बहादुरी से उपद्रवियों का सामना किया था.


इसके अलावा DNA के स्पेशल शो #LalQuilaHamaraHai में लाल क़िला पर हुए हमलों के इतिहास के बारे में भी बताया गया था.


ये भी पढ़ें- नाजुक मोड़ पर पहुंचा किसान आंदोलन, एक्शन मोड में आई सरकार


27 जनवरी को DNA के स्पेशल शो #LalQuilaHamaraHai में बताया गया कि कैसे मुगल, अंग्रेज और 26 जनवरी को उपद्रव करने वाले लोग एक जैसे ही हैं.


DNA के स्पेशल शो #LalQuilaHamaraHai को आप यहां देख सकते हैं.


VIDEO