पटना: JDU नेताओं की ओर से बिहार के सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को 'पीएम मैटेरियल' (PM Material) बताए जाने पर मुख्यमंत्री ने मंगलवार को अपनी चुप्पी तोड़ी. सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि किसी नेता के बोल देने का यह मतलब नहीं है कि यह पार्टी का निर्णय है. उन्होंने कहा कि यह सब फालतू की बातें हैं. इस पर चर्चा मत कीजिए.'


'कुछ भी बोल देते हैं पार्टी के नेता'


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बाढ़ प्रभावित जिलों का दौरा करने के बाद पटना लौटे सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने कहा, 'पार्टी की मीटिंग में नेता लोगों को जो मन में आता है, वे बोल देते हैं. हम लोगों की पार्टी की मीटिंग इसके लिए नहीं थी, दूसरे काम के लिए मीटिंग बुलाई गई थी. पार्टी के अध्यक्ष के निवार्चन का अनुमोदन और पार्टी के संविधान में संशोधन के साथ ही जातिगत जनगणना को लेकर मीटिंग में चर्चा हुई.'


उन्होंने साफ शब्दों में कहा, 'पार्टी के किसी नेता के बोलने का मतलब यह नहीं है कि यह पूरी पार्टी का निर्णय है. इसे लेकर क्षमा कीजिएगा, हम इन सब बातों को नहीं जानते हैं.' 


भविष्य का किसी को नहीं पता- उपेंद्र कुशवाहा


इससे पहले, पार्टी के महासचिव के.सी. त्यागी ने जदयू के वरिष्ठ नेता मुख्यमंत्री को पीएम मैटेरियल बताया था. वहीं पार्टी नेता उपेंद्र कुशवाहा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को पीएम मैटेरियल बताते हुए दावा किया था कि फिलहाल राजग के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं, लेकिन भविष्य में क्या होगा, कोई नहीं जानता. इसी मुद्दे पर हो रहे विवाद को शांत करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने मंगलवार को सारी स्थिति स्पष्ट की. 


ये भी पढ़ें- यूपी चुनाव को लेकर JDU ने किया पत्ता साफ, जानें भाजपा के साथ चुनाव लड़ने पर क्या कहा


'जातीय जनगणना पर पीएम लेंगे फैसला'


जातीय जनगणना के बारे में पूछे जाने पर सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने कहा, 'हमलोगों ने प्रधानमंत्री से मिलकर अपनी सारी बातें उन्हें बता दी हैं. अब निर्णय उन लोगों को लेना है. इस पर वे क्या निर्णय लेंगे उस बारे में अब तक कोई जानकारी नहीं है.' उन्होंने कहा कि हमलोगों की भावना है कि पूरे देश में जातीय जनगणना हो. इसको लेकर हमलोगों ने अपनी बातें रख दी हैं.


LIVE TV