Maharashtra CM Suspense: महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन का खेल जारी है, लेकिन मुख्यमंत्री के नाम पर सस्पेंस बना हुआ है. बीजेपी ने बंपर जीत दर्ज की है, लेकिन अब सभी की नजरें सीएम की कुर्सी पर हैं.
Trending Photos
Maharashtra CM Suspense: महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन का खेल जारी है, लेकिन मुख्यमंत्री के नाम पर सस्पेंस बना हुआ है. बीजेपी ने बंपर जीत दर्ज की है, लेकिन अब सभी की नजरें सीएम की कुर्सी पर हैं. सवाल यह है कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस होंगे या बीजेपी किसी नए चेहरे को सरप्राइज के तौर पर पेश करेगी.
बीजेपी विधायक दल की बैठक 4 दिसंबर को
बीजेपी ने 4 दिसंबर को विधायक दल की बैठक बुलाई है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी को इस बैठक के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है. वे मुंबई आकर विधायकों से चर्चा करेंगे और मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लगाएंगे.
फडणवीस का नाम सबसे आगे, लेकिन सस्पेंस बरकरार
देवेंद्र फडणवीस का नाम सीएम पद की दौड़ में सबसे आगे है. टीवी चैनलों और राजनीतिक गलियारों में उनके नाम की चर्चा हो रही है, लेकिन अब तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. इस देरी ने सस्पेंस को और बढ़ा दिया है. सवाल उठ रहे हैं कि क्या बीजेपी कोई बड़ा सरप्राइज देने की तैयारी में है?
शिंदे और अजित पवार ने छोड़ा फैसला आलाकमान पर
शिवसेना के एकनाथ शिंदे और एनसीपी के अजित पवार ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि मुख्यमंत्री का फैसला बीजेपी आलाकमान करेगा. शिंदे ने कहा है कि वह पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के फैसले का पूरी तरह समर्थन करेंगे.
विधायक दल की बैठक से पहले बदलते बयान
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने पहले 2 दिसंबर को विधायक दल की बैठक और 5 दिसंबर को शपथग्रहण समारोह की जानकारी दी थी. लेकिन कुछ ही घंटों में उन्होंने अपने बयान से पलटते हुए इन तारीखों को बदल दिया. अब 4 दिसंबर को विधायक दल की बैठक का मुहूर्त तय किया गया है.
सरप्राइज मॉडल लागू करेगी बीजेपी?
राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि बीजेपी राजस्थान और मध्य प्रदेश की तरह महाराष्ट्र में भी सरप्राइज देने की तैयारी कर रही है. चर्चा यह भी है कि गृह विभाग की जिम्मेदारी को लेकर शिंदे गुट की कुछ शर्तें हैं, जो सीएम के नाम पर अंतिम फैसला लेने में अड़चन पैदा कर रही हैं.
क्या होगा शपथग्रहण का स्थान?
बीजेपी नेताओं ने 5 दिसंबर को शपथग्रहण की तैयारी की पुष्टि की है. मुंबई के आजाद मैदान में यह आयोजन होने की संभावना है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य शीर्ष नेता शामिल होंगे. हालांकि, सीएम के नाम को लेकर सस्पेंस ने इस कार्यक्रम पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं.
सस्पेंस कब होगा खत्म?
महाराष्ट्र में बीजेपी की बंपर जीत के बावजूद मुख्यमंत्री के नाम को लेकर कन्फ्यूजन ने सियासी हलचल बढ़ा दी है. 4 दिसंबर को होने वाली विधायक दल की बैठक पर सभी की निगाहें टिकी हैं. अब देखना यह है कि क्या देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री बनते हैं या बीजेपी कोई चौंकाने वाला नाम पेश करती है.